घर में डाला हैं चीटियों ने अपना डेरा, भगाने के लिए आजमाए ये तरीके

किंचन में चीटियां आने आम बात है। इनको भगाने के लिए बाजार में कई तरह के कीटनाश्क भी आते हैं लेकिन बच्चों वाले घर में कैमिकल युक्त इन चीजों का इस्तेमाल करना घातक भी हो सकता है। इसके लिए घर पर इस्तेमाल होने वाली चीजों से भी चीटियां भगा सकते हैं।

नींबू

चींटियों को जैसे मीठे की खुशबू बहुत पसंद होती है ठीक वैसे ही उनको नींबू की सुगंध अच्छी नहीं लगती। चींटियों को घर से बाहर भगाने में नींबू के छिलके का इस्तेमाल करें। घर में जहां चींटियों दिखाई दे वहां पर नींबू के छिलके रख दें। कुछ दिनों के लिए छिलके वहीं पर पड़े रहने दें। चींटियों भाग जाएंगी।

तेजपत्ता

चिटियां भगाने में तेज पत्ता काफी फायदेमंद होता हैं, तेज पत्ता घर से लाल और काली दोनों ही तरह की चीटियों को भगाने के काम आता है। अगर आपके घर में लाल और काली दोनों तरह की चीटिया हैं, तो आप इन चीटियों से छुटकारा पाने के लिए तेज पत्ते का इस्तेमाल कर सकते हैं, तेजपत्ता की खुशबू चीटियां सहन नहीं कर पाती हैं और उनसे दूर भागती है।

पेपरमिंट


पेपरमिंट के इन दो उपायों की मदद से चीटीयों से छुटकारा पा सकते हैं। पहलाः पेपरमिंट के तेल को अपनी खिड़कियों और दरवाज़ो (या अन्य प्रवेश द्वार) पर लगाने से चींटिया भाग जाती हैं। दूसराः तरल साबुन में पेपरमिंट तेल मिलाकर, उसमें 1:1 के अनुपात में पानी मिलाएं और उस जगह पर छिड़काव करें जहां चींटियां हों।

लौंग

इसके लिए आपको करना यह होगा कि लौंग को शक्कर के डब्बे में रखना होगा। इससे कभी भी चींटी शक्कर के डिब्बे में नहीं होगी। चींटियां अक्सर मीठी चीज़ों में जल्दी से लग जाती हैं। इसलिए कोशिश करें कि आप कहीं भी मीठा न बिखेरें।

सिरका

एक बर्तन में सिरके के बराबर पानी लें। अब जिन रास्तों से चींटियां घर के अंदर जाती हो वहां पर इस पानी से पोंछा लगा दें। ऐसा करने से फेरोमोन्स साफ हो जाएगा और चींटी अपना रास्ता भटक जाएंगी।