मानसून आते ही कीड़े मकोडो का आतंक फैलना शुरू हो जाता है।ऐसे घर में सबसे आतंक चींटिया फैलाती है। जहाँ देखो वही नजर आने लग जाती है। इन चींटियो की वजह से कुछ भी सामान सुरक्षित नही रहता है।साथ ही यह हमारी सेहत पर असर डालती है।इनसे बचने के लिए हम न जाने कितने उपाय कर लेते है लेकिन फायदा नही मिलता है। आज हम आपको इनको घर से दूर निकालने के लिए कुछ ऐसे तरीके बतायेंगे जिनकी मदद से आप इन्हें घर बाहर निकालने में सफल हो जाओगे। तो आइये जानते है इन तरीको के बारे में....
*एक बर्तन में सिरके के बराबर पानी लें। अब जिन रास्तों से चींटियां घर के अंदर जाती हो वहां पर इस पानी से पोंछा लगा दें। ऐसा करने से फेरोमोन्स साफ हो जाएगा और चींटी अपना रास्ता भटक जाएंगी।
* चीनी के डिब्बे में चीटियां घुस गई हैं तो उसमें पुदीने की कूछ सूखी पत्तियां डाल दें। इसके अलावा इसमें लौंग भी रख सकते हैं।
* हल्दी से भी चींटियों को आसानी से घर के बाहर भगाया जा सकता है। घर में जहां भी आपको वह दिखाई दें, वहां पर हल्दी पाऊडर छिड़क दें। कुछ देर के बाद चींटियां घर से भाग जाएगी।
*कॉफी पाउडर भी चींटियों को भगाने में मददगार है। कॉफी पाउडर को वहां रख दें जहां पर चींटियां दिखाई दें। वह घर से भाग जाएंगी।
*साबून का एक घोल बनाएं अब उस घोल को वहां रख दें, जहां वह नजर आ रही हों। आप इस घोल को चींटियां पर स्प्रे भी कर सकते हैं।