दिवाली पर जगमगाता घर बनता है आपकी शान, इन कैंडल्स की मदद से करें डेकोरेशन

घर चाहे कितना भी बड़ा क्यों न हो डेकोरेशन के बिना अधूरा ही लगता है। दिवाली आने वाली है ऐसे में हर कोई अपने घर को सजाने के लिए बाज़ार से फर्नीचर, शो पीस लाकर घर को सजायेंगे। लेकिन त्योहारों के सीजन में घर की डेकोरेशन कुछ नये और अनोखे अंदाज़ में की जाये तो घर की खूबसूरती कई गुना बढ़ जाती है। आज हम आपको केंडल के माध्यम से घर को सजाने के बारे में बतायेंगे, जिससे घर की डेकोरेशन भी बढ़ेगी और साथ ही घर का माहौल खुशनुमा भी हो जायेगा। तो आइये जानते है इस बारे में....

* लैंटर्न

घर को विंनटेज लुक देने के लिए आप कैंडल को लैंटर्न में रखकर भी सजा सकते हैं। इस तरह से डैकोरेट घर देखने में बेहद खूबसूरत लगेगा।

* ग्लास

अगर आप चाहें तो कैंडल को ग्लास में रख कर भी सजा सकते हैं। ग्लास में रखी कैंडल बहुत अच्छी लगेगी।

* टेबल

टेबल को आकर्षित बनाने के लिए उस पर कैंडल रख दें। यदि रोमैंटिक डिनर करना चाहती हैं तो कैंडल्स के चारों ओर गुलाब की पंखुड़ियां रख दें।

* बाथरूम

बाथरूम में रखी खुशबू वाली कैंडल्स घर को महकाने के साथ-साथ आपके मूड को भी फ्रेश रखेगी।

* अरोमा

सिंपल सी कैंडल्स को खूशबूदार बनाने के लिए उसके चारों और दालचीनी बांध दें। जैसे-जैसे कैंडल जलेगी वैसे ही दालचीनी की मीठी महद पूरे घर में फैलेगी।