अपने घर को सजाने से ज़्यादा मज़ा किसी और चीज़ में नहीं मिलता और जब आप थक कर वापिस आते हो तो वहां जो सुकून मिलता है उसकी कोई तुलना भी नहीं कर सकता। घर को सजाने की जब हम बात करते हैं तो हमे लगता है कि बहुत खर्चा हो जायेगा। लेकिन ऐसा नहीं हम काम खर्च में ही अपने घर को ख़ूबसूरत और आकर्षक बना सकते हैं। घर को आकर्षक बनाने के लिए घर का पुराना सामान हम यूज कर सकते हैं। घर कितना भी छोटा हो, छोटेछोटे प्रयासों से उसे सुंदर बनाया जा सकता है। लेकिन सुंदरता के साथ घर स्पेशियस भी लगे इस के लिए कुछ इनोवेटिव आइडियाज की जरूरत पड़ती है। आइये आज हम बताने जा रहे हैं आपको कुछ आइडियाज जो आपके घर की ख़ूबसूरती में चार चाँद लगाये।
* Seashells को एक कांच के कंटेनर में डाल कर साईड टेबल पर या कॉर्नर में रखें। इनसे लिविंग रूम सुंदर लगता ही है यहां तक की bedroom में भी रोमांटिक फील आएगी।
* बडे रूम का सामान टेबल या साइड टेबल, चेयर, स्टूल और एक्सेसरीज में लैंप, पेंटिंग, वॉल मिरर या डेकोरेशन के सामान आदि को लिविंग रूम में लगा सकती हैं और लिविंग रूम का कुछ सामान बेडरूम में सजा सकती हैं। इससे लिविंग रूम और बेडरूम दोनों में बदलाव महसूस होगा।
* आप संतरे को छिलके को मोमबत्ती स्टैंड की तरह प्रयोग कर सकते है। थोड़ा सा संतरा ऊपर से काट ले और अंदर से सारा गुदा निकल ले। इसे डिज़ाइन से काट कर आप इसमें मोमबती रख सकते है।
* कमरे में रखी टेबल पर फ्लावरवास रखना पुराना ट्रैंड हो गया है। अब टेबल को फ्री रखें और कमरे की किसी साइड में एक सुंदर और आकार में बड़ा टैराकोटा, चीनी मिट्टी या किसी धातु से बना पौट, वास या आर्टिकल सजा दें।
* ओवरहैड लाइट्स का फैशन तो एवरग्रीन है, लेकिन कुछ नया ट्राय करना है तो आप अपने घर में बिलो हैडलाइट्स की सैटिंग कराएं। इस के लिए आप फ्लोर लाइट्स, डिजाइनर लैंप्स, हैंगिंग लाइट्स का विकल्प चुन सकते हैं।
* आप घर में पुरानी पड़ी CD से फोटो फ्रेम बना सकती है। जिससे आपके घर की दीवार और भी अच्छी लगेगी और आप भी थोड़े क्रिएटिव हो गए होंगे।
* आप कांच की बोतल को गुलदस्ते की तरह इस्तेमाल कर सकते है। सबसे पहले जितना भी बचा हुआ ऊन अापके घर में है वो ले लीजिए और बोतल में फेविकोल लगा कर चारो तरफ से लपेट दे, आपका गुलदस्ता तैयार है।
* अपने घर में नयी तस्वीरें लगाये जो आपको अच्छी लगती हों। और उसे अच्छे से फ्रेम करवायें। और अगर आप आईना लगाएं तो ध्यान रखे की उसमें किसी वास्तुकला का दर्पण दिखाई दे। इससे यह और भी आकर्षक लगेगा।
* आप छोटे-छोटे पौधों को बोतल में डालकर लटका दें। चाहें तो बोतल को नेट के कपड़े से कवर कर दें, रिबन से सजा दें या फिर कलर कर दें, हर तरह से अच्छा लगेगा। इसे आप अन्दर और बाहर दोनों जगह लगा सकती हैं।