आपकी दिवाली की सफाई को बनाए आसान, ले इन स्मार्ट टिप्स की मदद

दिवाली का त्योहार आने को हैं और सभी तरफ इसकी तैयारियां जोरों पर हैं। सभी चाहते है कि उनके घर की सफाई अच्छे से और जल्दी से हो जाए, ताकि माँ लक्ष्मी का घर में आगमन हो। लेकिन घर की सफाई करना कोई आसान काम नहीं होता हैं। एक गृहणी ही जानती है कि वह किस तरह से अपने घर को साफ़ रखती हैं। गृहणियों की इस तकलीफ को देखते हुए आज हम आपके लिए कुछ स्मार्ट टिप्स लेकर आए हैं जिनकी मदद से आप दिवाली की सफाई को आसान बना सकते हैं। तो आइये जानते है इन टिप्स के बारे में।

* सबसे पहले घर से फालतू और टूटा सामान, क्रॉकरी आदि फैंक दें। इससे सफाई भी हो जाएगी और दरिद्रता का भी नाश होगा।

* दीवाली पर किचन की सफाई करना बहुत जरूरी है। बर्तनों को आसानी से साफ करने के लिए गर्म पानी में 5-6 चम्मच ब्लीच और डिटर्जेंट मिक्स करके साफ करें। बर्तन नए जैसे चमक जाएंगे।

* घर की सफाई में सबसे ज्यादा परेशानी गंदी दीवारों को साफ करने में आती है। इसके लिए सिरके को लिक्विड सोप में डुबोकर स्पंज से दीवारों के निशान साफ करें।

* बाथरूम में रखें सेंटरी के सामान को बेबी ऑयल से साफ करें। इससे साबुन के जमा निशान गायब हो जाएंगे।

* 1 कप नमक, बेकिंग सोडा और एप्पल विनेगर मिक्स करके सिंक पाईप में डाल दें। इससे सिंक की ब्लाक पाइप आसानी से साफ हो जाएगी।

* लकड़ी का फर्नीचर आसानी से साफ करने के लिए 1/4 कप सिरके में 1 कप पानी मिलाकर फर्नीचर को साफ करें।

* गुनगुना पानी में नमक घोलकर फ्रिज की अंदर से सफाई करें। इससे बदबू भी नहीं आएगी और कीटाणु भी मर जाएंगे।


* दिन में कई बार ओवन का इस्तेमाल होता है। काम आसान करने में यह जितना मददगार है, उतनी ही मुश्किल इसे साफ करना है। स्प्रे बोतल में बेकिंग सोड़ा, पानी और नींबू डालें। इसे ओवन के अंदर छिड़क कर कपड़े से पोंछे।

* पंखे की ब्लेड को तकिए के कवर के अंदर डालकर अच्छे से रगड़कर साफ करें और सारी गंदगी को कवर के अंदर ही झाड़ दें। पंखें साफ भी हो जाएंगे और गंदगी इधर-उधर भी नहीं गिरेगी।

* मलमल के कपड़े को डिटर्जेंट घोल से गीला करके घर की डोर बैल और सारे स्विच बोर्ड साफ करें।

* बेकिंग सोडे को टूथब्रश की मदद से टाइलों के कोनो पर रगड़ें। बाद में टाइल्स को गर्म पानी से धो लें।

* पानी में नींबू का रस मिलाकर फर्श साफ करें। इससे जमीन पर मौजूद सारे दाग साफ हो जाएंगे।

* आलू और बेकिंग सोडा की मदद से लोहे में लगी जंग को हटाए।