बाथरूम को देना चाहते है ग्रीनरी टच तो अपनाये ये तरीके

घर के बाद बाथरूम एक ऐसी जगहों में से है जो जितना साफ़ सुथरा होता है उतना ही सेहत के लिए अच्छा होता है। साथ ही घर की ऐसी जगह भी है जिस पर हर किसी की नजर पड़ जाती है। वही इसकी डेकोरेशन भी कुछ खास तरीके से होनी चाहिए, क्यूंकि यह घर की ऐसी जगह भी जहाँ व्यक्ति बैठकर पूरे दिन की बातो सोचता है। बाथरूम को अगर ग्रीनरी टच दिया जायेगा तो सुकून भी मिलेगा और साथ ही बाथरूम कूल भी दिखेगा। अगर आप भी अपने बाथरूम को ग्रीनरी टच देना चाहते है तो हम आपको कुछ ऐसे तरीके बतायेंगे जिनकी मदद से आप अपने बाथरूम को ग्रीनरी टच दे सकते है। तो आइये जानते है इस बारे में......

* अगर आपका बाथरूम बड़ा है तो इसे पेड़-पौधों के जरिए ग्रीनरी टच दिया जा सकता हैं जो काफी कूल व यूनिक आइडिया है।

*इसके अलावा आप बाथरूम में ग्रॉस वाला 3डी फ्लोर डलवा सकते है जो आपके बाथरूम को यूनिक व ग्रीनरी टचअप देगा।

*बाथरूम की दीवारों को भी हरियाली वाला लुक दें। दीवारों पर ऐसा पैटर्न डलवाए जिनमें ग्रीन कलर का यूज अधिक किया हो।

*बाथरूम की दीवारों पर ग्रीन पत्तों वाला डिजाइन्स डलवाएं यह वॉल पैटर्न आपके बाथरूम को कूल लुक देगा।

*वहीं इन दिनों 3डी वॉल भी काफी ट्रैंड में है, जिन्हें लोग अपने लग्जरी हाउस का हिस्सा बना रहे है तो क्यों न बाथरूम को भी ग्रीनरी वाले 3डी वॉल के साथ खुबसुरत व मॉडर्न लुक दिया जाए।

*वहीं बाथरूम में गीले पैरों को साफ करने के लिए मैट का इस्तेमाल किया जाता है तो क्यों न आप ग्रॉस पैटर्न वाले 3डी मैट का इस्तेमाल करें, जो बाथरूम को कंप्लीट ग्रीनरी टच देगा।