घर को साफ़ सुथरा बहुत जरूरी होती है। घर की सुन्दरता आपके मान और शान दोनों को ही बढाती है। अक्सर ही ऐसे कई बार देखा गया है बारिश की वजह से या बहुत तक दिनों घर की सफाई न करने पर दिवारतो में फंगस की समस्या उत्पन्न होने लगती है। जिससे घर में बदबू आने लगती है और घर की खूबसूरती खोने लगती है। ऐसे में इस परेशानी को दूर करना बहुत ही आसान है। आज हम आपको कुछ घरेलू तरीके बतायेंगे जिनकी मदद से आप आपके घर को फंगस की समस्या से दूर कर सकती है, तो आइये जानते है इस बारे में.....
* सिरका सीलन के कारण पैदा होने वाली फंगस को दूर करने का सबसे बढ़िया उपाय है। यह 82 प्रतिशत तक सीलन के कीटाणुओं को मार देता है। इसके अलावा कैमिकल युक्त क्लिनर से सिरका ज्यादा सुरक्षित भी होता है। पानी और सिरके को बराबर मात्रा में मिलाकर स्प्रे बोतल में डाल लें। इसके बाद इसे फंगस वाली दीवार पर स्प्रे करें और 1 घंटे के लिए इसी तरह रहने दें। इस कपड़े से साफ कर लें। कुछ दिनों बाद इस प्रक्रिया को दोबारा फिर दोहराएं।
* रसोई में इस्तेमाल होने वाला बेकिंग सोडा साफ-सफाई में भी आपके बहुत का आ सकता है। स्प्रे बोतल में पानी डालकर 1/4 टेबलस्पून बेकिंग सोडा डाल दें। इससे दीवार पर स्प्रे करें और ब्रश की मदद से साफ करें।
* एक स्प्रे बोतल में 1 कप पानी और एक टीस्पून टी ट्री ऑयल डाल लें। दीवार की फंगस वाली जगह पर यह स्प्रे करें। इसके बाद इसे पानी से साफ न करें और सूखने दें। इसके बाद इसे साफ कपड़े से झाड़ दें और दोबारा स्प्रे करें।
* दीवारों को डिटर्जेंट की मदद से भी साफ किया जा सकता है। पानी में डिटर्जेंट डालकर कपड़े को गीला करके साफ करें।
* हाइड्रोजन परऑक्साइड एंटी फंगल,एंटी- बैक्टिरियल गुणों से भरपूर होता है। इसे कपड़ों,दीवारों,फर्श,बाथरूम आदि की फंगस दूर करने का काम करता है। इससे दीवारों का रंग भी फेड नही होगा। स्प्रे बोतल में हाइड्रोजन परऑक्साइड डाल लें और 10 मिनट बाद इसे साफ कर लें।