डिजिटल डेकोरेटिंग देगी घर को अनोखा अंदाज, देखते ही लोग करेंगे तारीफ़

डिजिटल तकनीक का प्रयोग आज हर क्षेत्र में हो रहा हैं। होम डेकोरेटिंग भी इससे अछूता नहीं है।आप अपने सपनों के आशियाने को और भी सुंदर बनाने के लिए आप डिजिटल डेकोरेटिंग का सहारा ले सकती हैं। डिजिटल डेकोरेटिंग के द्वारा दूसरों से अलग और अनोखे अंदाज़ में अपने घर का मेकओवर करें ताकि दुनिया की निगाहें आपके होम स्वीट होम पर टिक जाएं। आईये जाने घर की सजावट को कैसे दें डिजिटल टच।

डिजिटल टच वाले डोरमैट

किसी भी घर में घुसते ही सबसे पहले लोगों की निगाह डोर मैट पर जाती है। घर की सुंदरता को बढ़ाने के लिए आप आकर्षक डोर मैट का चुनाव करना न भूलें। साधारण डोर मैट की बजाय घर को दें डिजिटल टच वाले डोरमैट से सजायें।इंग्लिश के अक्षरों वाला डोर मैट आपके मेन डोर का लुक ही बदल देगा। इसी के साथ आप फ्रूट्स या बर्ड्स वाले डिजिटल डोर मैट का चुनाव भी कर सकते हैं।

डिजिटल बेडशीट

अगर आप बेडरूम, बच्चों का रूम या फिर गेस्ट रूम का मेकओवर करना चाहती हैं, तो सिंपली अपना बेडशीट चेंज कर सकती हैं। बेडरूम में पानी में तैरते हुए डक, ताजमहल या फिर रोमांटिक कपल डिजिटल प्रिंट बेडशीट का यूज़ करके आप अपने घर को डिफरेंट लुक दे सकती हैं।

डिजिटल प्रिंट वाले परदे

घर की शोभा बढ़ाना चाहती हैं, तो परदों को डिजिटल टच दें। घर के मेन डोर पर डिजिटल प्रिंट वाला ख़ुबसूरत परदा लगाएं जो आपके घर के लुक को पूरी तरह बदल देगा।बच्चों के कमरे में कार्टून कैरेक्टर प्रिंट वाला परदा लगाएं।बेडरूम के चेंजिंग एरिया में डार्क डिजिटल प्रिंट वाला परदा लगा सकती हैं।

डिजिटल फ्लोरिंग

आजकल सिंपल टाइल्स फ्लोरिंग नहीं, बल्कि डिजिटल फ्लोरिंग डिमांड में है। तो आप भी अगर अपने घर का मेकओवर करना चाहती हैं, तो शुरुआत रिंग से कर सकती हैं।

डिजिटल वॉल पेपर


अगर आपके पास बहुत ज़्यादा समय और बजट नहीं है, तो वॉल पेपर एक बेहतर ऑप्शन है। जी हां, लिविंग रूम की एक दीवार पर डिजिटल वॉल पेपर लगाकर सिपंली आप अपने आशियाने का मेकओवर कर सकती हैं।