इस तरह करें कांसे से बनी मूर्तियों की सफाई, लगेगी बिल्कुल नई

कांसे की मूर्ति की सफाई बिल्कुल आसान नहीं है। मूर्ति को साफ करते समय कुछ चीजों का ध्यान रखना चाहिए। त्यौहारों के समय पूजा से पहले मूर्तियों को साफ करना आपके लिए एक जरूरी काम है। यदि कांसे की मूर्तियों पर जंग लगा हो और वे काले रंग की हो गई हों, तो आप इन सरलउपचारों की मदद से इनसे छुटकारा पा सकते हैं।

स्पंज या मुलायम कपडे का ही प्रयोग करें

सबसे पहली बात यह है की कांसे की प्रतिमाओं को साफ़ करने के लिए आप किसी स्पंज या मुलायम कपडे का ही प्रयोग करें। यदि आप किसी कड़ी या कठोर वस्तु का यूज कांसे की मूर्तियों को साफ़ करने के लिए करते हैं तो इससे आपकी प्रतिमा पर निशान आ सकते हैं।

ब्रिसल्स वाले टूथब्रश का उपयोग करें

यदि आपकी कांसे की प्रतिमा गाढ़े स्पॉट वाली अथवा दरारों वाली है तो आप उसको साफ़ करने के लिए नरम ब्रिसल्स वाले टूथब्रश का यूज करें। ब्रश दरारों के अंदर जमी मिट्टी को साफ़ करने में अच्छा काम करता है। इसके अलावा आप इस बात का भी ध्यान रखें की आप प्रतिदिन कांसे की मूर्तियों को पानी से धोते रहें। प्रतिदिन इन प्रतिमाओं की झाड़पोंछ करने से इन पर धूल नहीं जम पाती है तथा ये हमेशा नै जैसी लगती हैं।

नींबू या साबुन फ्री डिटर्जेंट का उपयोग करें

बहुत से लोग अपनी कांस्य प्रतिमाओं को बाजार में पालिश करा लेते हैं। ऐसा नहीं करना चाहिए। असल में पालिश कराने से प्रतिमाओं की चमक खो जाती है। यदि आप कांसे की मूर्तियों को पानी से धोते हैं तो उनको ध्यान से सुखा लें। यदि आप हानिकारक रसायनों को पसंद नहीं करती हैं तब आप नींबू या साबुन फ्री डिटर्जेंट से भी कास्य प्रतिमाओं को साफ़ कर सकती हैं।