Examinations Competitive हो या school या board के इस time में सबकी हालत एक जेसी होती हैं। Exam मतलब स्टूडेंट्स के साथ साथ उनके पेरेंट्स की भी Exam होती हैं। जीतना टेंशन बच्चों को आता हैं उससे कई ज्यादा उनके पेरेंट्स को। आज के समय में पढ़ाई का तरीका पहले जैसा नहीं है। पहले सिमित साधन होते थे, पढाई के लिए लेकिन अब असीमित। आज हम आपको Exam preparation के लिए कुछ ख़ास टिप्स – Exam Preparation Tips देने वाले है जो आपको किसी भी Exam में मदद करेंगे।
# अगर आपको Exam में अच्छे Marks लाने हैं तो आपको पढ़ाई के लिए एक Routine बनाना होगा और उसे Strictly Follow करना होगा और आपको ये Routine, Exam के समय नहीं बनाना चाहिए। बल्कि पहले हीं बना लेना चाहिए और उसे फॉलो करना चाहिए।
# जब आप किसी विषय पर नोट्स बनाते है आपको short में जो तरीका आपको सूट करता है उस तरीके से नोट्स बनाने चाहिए कि बिन्दुवार सारी चीज़े आपके नोट्स में सम्मिलित भी हो जाये और उसका content भी छोटा रहे ताकि जब आप उसे दोबारा revision करेंगे तो आपको बहुत सारा नहीं पढना पड़े और बिन्दुवार चीज़े आपको याद हो जाये जिस से आपने जो पहले पढ़ा है उसे paper में सही तरीके से लिख पाएंगे।
# exam के समय कई ऐसी चीजे होती हैं जो सिर्फ़ एक शब्द से ही ध्यान में जाती हैं आप उस चीजो के कोड अपने दिमाग में बिठा ले ताकी exam के समय आपको उसे ज्यादा याद करने की जरुरत न पड़े कोड याद आते ही आगे पूरा याद आये।
# Math बहुत आसान है पर इसके लिए हमें सबसे पहेले Maths के Concepts को जानना पड़ेगा जितने भी Important Formula है उन सभी का एक लिखित Note बना लेना चाहिए और ये सारा Formula याद करने के बाद हम जब Problem Solve करेंगे तब maths Problems solve करने में आसानी होगी।
# Exam Hall में हमेशा समय से पहले पहुंचें। ताकि आप समय से परीक्षा लिखना शुरू कर सकें।परीक्षा से पहले ऐसी Gossip न करें, जिससे आपको अनावश्यक रूप से तनाव हो जाए।
# exam preparation और exam time ऐसा तो है नहीं कि बहुत दिनों तक रहने वाला है यह बस एक छोटे से सीजन की तरह होता है जिसमे की गयी आपकी मेहनत आपको आगे के दिनों में बड़ी ख़ुशी दे सकती है इसलिए जरुरी है इस समय में आप facebook , whatsapp से बचकर रहें।
# अक्सर हम EXAM के वक़्त खुद के health का ख़याल नहीं रखते। रात को देर तक पढ़ते वक़्त अपने पास थोड़े ड्राई फ्रूट्स रखने से भूक मिटाने में आसानी होगी। ध्यान रहे यह खाना light होना चाहिए। मसालेदार और फ्राइड जंक खाने से आपको नींद आ जाएगी और पढ़ना मुश्किल हो जायेगा।
# प्राणायाम और ध्यान करने से आप को एनर्जी मिलेगी और दिमाग शांत रहेगा। मेमोरी इम्प्रूव होगी जिससे आप EXAM में आसानी से अच्छे मार्क्स ला सकते है।