घर को सजाने की जब हम बात करते हैं
तो हमे लगता है कि बहुत खर्चा हो
जायेगा। लेकिन ऐसा नहीं हम काम खर्च में ही अपने घर को ख़ूबसूरत और आकर्षण
बना सकते हैं।बहुत-सी महिलाओं होती है जिन्हें को घर सजाने का शौक होता है
परंतु घर सजाने का तरीका हर किसी को नहीं आता। ऐसे मे घर को ऐसा सजाये की
वह दुसरो से अलग लगे I इस
फैशनेबल दौर में सभी ने बहुत हद तक अपनी लाइफस्टाइल को पूरी तरह बदल कर रख
दिया है। ड्रैसिंग सेंस, फुटवियर,घूमने-फिरने, पार्टी फंक्शन मैनेजमेंट आदि
हर चीज में आपको फैशन ट्रैंड्स की झलक दिखाई देगी। ऐसे में अगर
लोग अपने रहन सहन को नया स्टाइलिश लुक दे रहे हैं तो घरों की सजावट में भी
मॉडर्न लुक की छाप जरूर दिखाई देगी। आइये जानते है घर को सजाने के बारे मे .........
1. आज कल तो दीवारों पर स्टैंसिल पेंट काफी पसंद किया जा रहा है। अपने मनपसंद रंग और वालपेपर से दीवारों को सजाएं और दीवारों से मैच करते ही पर्दे और फर्नीचर का इस्तेमाल करें।
2. पारंपरिक ट्रैडीशनल चीजों को पसंद करते हैं तो उन्हें भी घर की सजावट में शामिल करें। वुडन टॉयस, फोटो फ्रेम, ट्रैडीशनल पेंटिंग एंटिक पीस को अपने घर का हिस्सा बनाएं।सोफा सेट के साथ बची कोर्नर वाली जगह पर शो-पीस काफी जचते है साथ ही में इनके टूटने का भी डर नहीं रहता। वैसे ड्राइिंग रूम में गलीचे बिछा हो तो बहुत सुंदर लगता हैI
3. ड्राइिंग रूम, बैडरूम में आप फ्लावर वास लगाएं। बैड के साथ लैम्प स्टैंड भी अच्छा लगाएं। इससे कमरों की चमक और भी बढ़ जाती है। घर में एलसीडी है तो इसे थ्रीडी पेंट वाली दीवार पर लगाएं।
4. घर को अलग लुक देने के लिए इसे आप सीप एवं शंखों से सजा सकती हैं । छोटी वाली कंक्रीट को किसी फ्लॉवर पॉट पर चिपकाएं या किसी वॉल पर डिजाइन दे कर चिपकाएं । इससे उस जगह को बिल्कुल अलग लुक मिलेगा तथा घर का माहौल भी प्राक्रतिक लगेगा ।
5. घर को सजाने में सबसे बड़ा हाथ सामान की व्यवस्था का होता है । घर का सारा सामान अपनी सही जगह पर रखा जाना चाहिए । यही नहीं, जो सामान जहां से उठाया हो, उसे तुरंत यथा स्थान पर रख दें ।
6. घर की सजावट में सबसे जरूरी प्रॉपर लाइट का होना है । कमरे के कोनों में लाइट लगाएं । हल्की रोशनी कमरे में अच्छी लगती है जिससे आंखों को आराम मिलता है । अल्मारियों में कंसील लाइट लगवाएं तथा डाइनिंग एरिया में भी प्रॉपर लाइट रखें ।
7. मुख्य दरवाजे के बाहर ही नहीं बल्कि कुछ कमरों के दरवाजों के बाहर भी गमले रखें, जिससे पूरे घर में हरा भरा माहोल सा बना रहेगा जो एक अलग ही लुक देगा ।