घूमने के शौकीन लोग जब भी फ्री होते हैं घूमने निकल जाते हैं और कोशिश करते हैं कि घूमने के लिए समय निकाला जाए। ऐसे में इस समय घूमने के लिए सबसे उचित जगह हैं राजस्थान जहां जाती हुई सर्दियों का आनंद लिया जा सकता हैं। ऐसे में रेलवे की तरफ से राजस्थान घूमने के कुछ पैकेज निकाले गए हैं जो बेहद आकर्षक हैं और आपको मरूधरा घूमने का पूरा आनंद दिलाएंगे। तो आइये जानते हैं राजस्थान की इन जगहों के बारे में जहां घूमने का आनंद लिया जा सकता हैं।
पुष्कर-अजमेर से लेकर जयपुर तक
रेलवे द्वारा जारी ये पैकेज जयपुर से शुरू होकर जयपुर में ही खत्म होगा। इसमें आपको जयपुर, अजमेर, पुष्कर, उदयपुर घुमाया जाएगा। कुल मिलाकर ये पैकेज चार रात और पांच दिन का होता है। इस पैकेज को आप दो लोगों के लिए बुक करते हैं, तो आपको एक व्यक्ति के लिए 14745 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। वहीं, इस पैकेज को जब आप तीन लोगों के लिए बुक करते हैं, तो आपको 10780 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से देने होंगे। इस पैकेज में आपको कई जगहों पर घुमाया जाता है।
उदयपुर-कुंभलगढ़
अगर आप उदयपुर और कुंभलगढ़ घूमना चाहते हैं, तो इसके लिए भी रेलवे ने एक पैकेज जारी किया है। इसमें आप दो रात और तीन दिन का आनंद ले सकते हैं, और उदयपुर से लेकर कुंभलगढ़ तक घूम सकते हैं। तीन दिन के इस पैकेज को अगर आप दो लोगों के लिए बुक करते हैं, तो इसके लिए आपको दोनों लोगों के लिए 8475 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। इस पैकेज को लोग खूब पसंद करते हैं, और देश-विदेश से आने वाले सैलानी इस पैकेज का लाभ उठा सकते हैं।
जोधपुर-जैसलमेर पैकेज
भारतीय रेलवे द्वारा राजस्थान घूमने के लिए जो सबसे पहला पैकेज दिया गया है। उसमें आप जोधपुर, जैसलमेर और बीकानेर जा सकते हैं। इस पैकेज में आपको तीन शहर घुमाए जाते हैं, और ये 3 रात और चार दिन का पैकेज होता है। वैसे तो आप अपने हिसाब से इस यात्रा पर जा सकते हैं, लेकिन अगर आप दो लोग (जैसे- कपल) जा रहे हैं, तो एक व्यक्ति का खर्चा आपको 13265 रुपये पड़ेगा। वहीं, तीन लोगों के जाने पर एक व्यक्ति का खर्चा 10265 रुपये आएगा। मतलब कि आप जितने ज्यादा लोग इस पैकेज को लेंगे, उतना सस्ता आपको ये पैकेज मिल जाएगा।
द डेजर्ट एडवेंचर
राजस्थान में कई ऐसी जगह हैं, जो अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं। यहां हर साल लोग काफी संख्या में यहां पहुंचते हैं। आप रेलवे द्वारा जारी किए गए पैकेज को लेकर जैसलमेर जा सकते हैं। जहां आप द डेजर्ट एडवेंचर के मजे ले सकते हैं। इस पैकेज में आपको दो रात और तीन दिन के लिए प्रति व्यक्ति 8305 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। वहीं अगर इस पैकेज को आप तीन लोगों के लिए लेते हैं, तो आपको एक व्यक्ति के लिए 6320 रुपये खर्च करने पडे़ंगे।