मार्च में घूमने के लिए बेहतरीन हैं कम बजट की ये 4 जगहें, परिवार संग बिताए यहां समय

मार्च का महिना जारी हैं और इस समय में बच्चों की परीक्षा समाप्ति की ओर हैं। इसलिए सभी लोग इस समय में बच्चों की परीक्षा के बाद परिवार संग घूमने जाना पसंद करते हैं। सभी बचत के साथ घूमने जाना पसंद करते हैं। इसलिए आज इस कड़ी में हम आपके लिए कुछ ऐसी जगहों की जानकारी लेकर आए हैं जो मार्च के महीने में घूमने के लिए जानी जाती हैं। आप इन जगहों पर कम बजट में अपनी घूमने की चाहत को पूरा कर सकते हैं। तो आइये जानते हैं इन जगहों के बारे में।

उदयपुर

बात जब भी उदयपुर की होती है तो सामने सुंदरता ही सुंदरता नजर आती है। देश ही नहीं विदेश से भी हर साल यहां काफी संख्या में लोग घूमने आते हैं। यहां राजा-महाराजाओं के महल-किले, विभिन्न संग्रहालय, गैलरिया, सिटी पैलेस संग्रहालय आदि ऐसी जगह हैं, जहां आप घूम सकते हैं। यहां आपको प्राचील काल की सभ्यता नजर आती है, राजा-महाराजाओं के रहन-सहन की झलक दिखती है।

धनौल्टी

अगर आप किसी अच्छे हिल स्टेशन पर जाना चाहते हैं, अगर आप प्रकृति प्रेमी हैं, आपको झरने-नदी देखने का शौक है आदि तो आपके लिए धनौल्टी से अच्छी जगह कोई नहीं हो सकती है। यहां आप बेहद कम बजट में घूम सकते हैं, और नई-नई चीजों को देख सकते हैं। यहां का मौसम भी काफी अच्छा रहता है, और इस मौसम में यहां लोग अपने दोस्तों, पार्टनर और परिवार संग पहुंचते हैं। ऐसे में आप भी एक बार तो धनौल्टी जा ही सकते हैं।

धर्मशाला और मैकलॉडगंज

हिमाचल प्रदेश में स्थित धर्मशाला और मैकलॉडगंज घूमने के लिहाज से काफी सही जगह हैं। जहां धर्मशाला में आप क्रिकेट मैदान समेत कई प्रकृति के अद्भुत नजारे देख सकते हैं, तो वहीं मैकलॉडगंज में आप ऊंचे-ऊंचे पहाड़ों के बीच कैंपटी फॉल, मोनेस्ट्री आदि का मजा ले सकते हैं। यहां आपको तिब्बती और चाइनीज फूड आसानी से मिल जाएगा।

वाराणसी

उत्तर प्रदेश में स्थित वाराणसी बेहद ही खूबसूरत जगह है, जिसे काशी और बनारस के नाम से भी जाना जाता है। यहां आपको कई प्राचीन घाट देखने को मिल सकते हैं। शाम को गंगा किनारे घाट पर बैठना, गंगा आरती में शामिल होना मतलब तनमन का पावन हो जाना। वाराणसी को भगवान शिव की नगरी कहा जाता है। यहां हर साल काफी संख्या में देश ही नहीं विदेशों से भी पर्यटक पहुंचते हैं, और इस जगह पर जाकर वे भगवान भोलेनाथ की भक्ति में खो जाते हैं।