लेना चाहते हैं सर्दियों में एडवेंचर का मजा, करें देश की इन 7 जगहों पर सैर

सर्दियों का मौसम आने को हैं जिसे घूमने के लिहाज से बहुत पसंद किया जाता हैं। कई लोग होते हैं जिन्हें सर्दियों के दिनों में एडवेंचर का शौक होता हैं और वे ऐसी जगह घूमने जाने का चुनाव करते हैं जहां बर्फ गिर रही हो और वे यहां के एडवेंचर का मजा ले सकें। ऐसे में आज हम आपके लिए देश की कुछ ऐसी जगहों की जानकारी लेकर आए हैं जहां आप सर्दियों के एडवेंचर का मजा के सकते हैं और अपना शौक पूरा कर सकते है। तो आइये जानते हैं इन जगहों के बारे में।

गुलमर्ग

सर्दी के मौसम में ज्यादातर एडवेंचर हिमालय की वादियों में ही देखने को मिलते हैं। यूं तो गुलमर्ग को धरती का स्वर्ग कहा ही जाता है, लेकिन यह एडवेंचर के लिए जबर्दस्त रोमांचक जगह है। गुलमर्ग पीरपंजाल रेंज की खूबसूरत घाटी है। यहां की वादियां हर मौसम में लोगों को अपना दीवाना बना लेती हैं, सर्दी में यहां के पहाड़ बर्फ की सफेद चादर से ठक जाती है जिसमें कई विंटर गेम्स का मजा लिया जा सकता है। यहां स्कीईंग, स्नोबोर्डिंग, आइस स्कैटिंग, गोंडोला, हेली स्कीईंग का मजा लिया जा सकता है।

लद्दाख

ज्यादातर लोगों का ये मानना है कि सर्दी के मौसम में लद्दाख जाना लगभग नामुमकिन होता है क्योंकि इस समय यहां बेहद ठंड पड़ती है। लेकिन अगर आपको अडवेंचर पसंद है तो सर्दी में लद्दाख की ट्रिप रोमांचक साबित हो सकती है। विंटर सीजन में ही लद्दाख का असली रूप दिखता है जो साल के बाकि दिनों में देखने को नहीं मिलता। सर्दी में लद्दाख में रात का टेंपरेचर -30 डिग्री तक गिर जाता है। इसलिए अगर आप इस समय लद्दाख जाने के बारे में सोच रहे हैं तो पूरी तैयारी से जाएं। यहां इस समय हर चीज जम जाती है, यहां तक की पानी भी लेकिन इस दौरान आप यहां स्नोफॉल का मजा ले सकते हैं।

ऑली

ऑली उत्तराखंड में स्थित है, जो दिल्ली से 372 किलोमीटर दूर है। हरिद्वार के रास्ते यहां आसानी से जाया जा सकता है। सर्दी के मौसम में ऑली पूरी तरह से कश्मीर की तरह बन जाती है। इसे मिनी कश्मीर भी कहा जाता है। यहां बर्फ में जबर्दस्त स्लॉप है जिसके कारण स्कीईंग करने वालों के लिए यह मुफीद जगह है। इसके अलावा आइस स्कैटिंग और स्नोबोर्डिंग भी यहां किए जाते हैं।

सोलांग वैली

सोलांग वैली हिमाचल प्रदेश में स्थित है। यह मनाली से थोड़ी ही दूरी पर स्थित है। एडवेंचर लवर के लिए यह जगह एकदम मुफीद है। यहां पैराग्लाइंडिंग, जॉर्बिंग, एटीवी राइड, रॉक क्लाइम्बिंग, रैपलिंग, रिवर क्रॉसिंग, स्कीईंग, स्नोबोर्डिंग और स्नो ट्रेकिंग जैसे एडवेंचर पर्यटकों को लुभाते हैं। मनाली से नजदीक होने के कारण सोलांग वैली अधिकांश पर्यटकों के लिए पसंदीदा जगह है। यहां भारत का एकमात्र अटल बिहारी इंस्टीट्यूट ऑफ माउंटेनरिंग एंड एलाइड स्पोट्र्स है जहां दिसंबर-जनवरी में हर साल स्कीईंग फेस्टवल होता है।

नारकंडा

शिमला से करीबन 65 किमी की दूरी पर स्थित नारकंडा हिमाचल प्रदेश का बेहद ही खूबसूरत डेस्टिनेशन है। बर्फबारी के समय नारकंडा का टूर एडवेंचर पसंद करने वालों के लिए परफेक्ट डेस्टीनेशन है। स्नोफॉल के दौरान यहां सेलिब्रेशन में डबल मजा लिया जा सकता है। यहां सबसे ज्यादा स्कीईंग और स्नोबोर्डिंग का मजा लिया जा सकता है।

दायरा बुग्याल उत्तराखंड

सर्दियों में उत्तरकाशी जिले में बर्फ की चादर ओढ़े दयारा बुग्याल खामोश पहाड़ है। यहां हार कंपा देने वाली ठंड लगती है। लेकिन एडवेंचर लवर के लिए यह जगह बेहद रोमांचक है। दयारा बुग्याल की पहचान माउंटेन ट्रैकिंग के रूप में अच्छी है। सबसे ज्यादा यहां विंटर ट्रैकिंग होती है। बुग्याल में स्कीइंग की खास व्यवस्था है। यह समुद्र तल से 10 हजार फुट की ऊंचाई पर स्थित है। दयारा बुग्याल अपने घास के मैदान और बर्फ से ढके हिमालय की रेंज के लिए मशहूर है। दयारा बुग्याल को उत्तराखंड सरकार ने ट्रैक ऑफ द ईय़र 2015 घोषित किया था।

संदाक्फू वेस्ट बंगाल

सर्दियों में ऐसा कुछ एडवेंचर ट्राय करना है जैसा पहले कभी न किया हो तो संदाक्फू की ट्रैकिंग का प्लान बनाएं। ये भारत के सबसे पुराने ट्रैकिंग और बेहतरीन रूट्स में से एक है। जिसकी ऊंचाई पर पहुंचने के बाद कंचनजंघा की अद्भुत खूबसूरती को घंटों बैठकर निहारा जा सकता है।