बारिश के दिनों में बच्चों को मस्ती कराए मुंबई के इन वॉटर पार्क्स में

बारिश के इन दिनों में सबसे ज्यादा मजा आता हैं बच्चों को क्योंकि उन्हें बारिश की बूंदों का मजा लेने में बहुत खुशी मिलती हैं। लेकिन माता-पिता बच्चों के स्वास्थ्य को देखते हुए उन्हें बारिश में नहाने नहीं देते और बारिश होने के बाद बच्चे बाहर खेलने भी नहीं जा पाते, जिसकी वजह से यह सुहानी बारिश बच्चों को ख़राब लगने लगती हैं। इस समस्या से बचने की सबसे अच्छी जगह है वॉटर पार्क्स, जहां बच्चे पानी का मजा ले सकें और अच्छे से खेल सकें। इसलिए अज हम आपके लिए लेकर आए हैं मुंबई के टॉप वॉटर पार्क्स की जानकारी जहां बारिश के इन दिनों में बच्चे मस्ती कर सकें।

* वॉटर किंगडम

वॉटर किंगडम देश का सबसे बड़ा और मुंबई का बेस्ट और सबसे पुराना वॉटर पार्क है। आपको जानकर हैरानी होगी कि वॉटर किंगडम में हर साल करीब 18 लाख टूरिस्ट्स मुंबई की गर्मी से बचने के लिए फ्रेंड्स और फैमिली मेंबर्स के साथ यहां आते हैं। मुंबई का सबसे फेमस अम्यूज्मेंट पार्क एसेल वर्ल्ड भी वॉटर किंगडम के बिलकुल बगल में ही है। यह वॉटर पार्क साल के 365 दिनों खुला रहता है और यहां इंटरनैशनल स्टैंडर्स के ढेरो वॉटर राइड्स मौजूद हैं।

* ऐडलैब्स ऐक्वामैजिका

भले ही वॉटर किंगडम मुंबई का सबसे पुराना और बेस्ट वॉटर पार्क हो लेकिन ज्यादातर लोग ऐडलैब्स ऐक्वामैजिका को देश का सबसे बेस्ट वॉटर पार्क मानते हैं और इसे भारत का डिजनीलैंड भी कहा जाता है। मुंबई के नजदीक 300 एकड़ में फैले इस थीम पार्क में आपकी उम्मीदों से कहीं ज्यादा चीजें मौजूद हैं। मस्ती और अडवेंचर के मूड में हैं तो यहां मौजूद ढेरों वॉटर राइड्स और स्लाइड्स का मजा उठाएं।
* शैंग्रिला रिजॉर्ट्स ऐंड वॉटर पार्क

भिवंडी-कल्याण जंक्शन से महज 11 किलोमीटर दूर है शैंग्रिला वॉटर पार्क जो हर उम्र के लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है। यहां की बेस्ट बात यह है कि यहां वॉटर पार्क के साथ ही रिजॉर्ट्स भी हैं लिहाजा अगर आप शहर की भागदौड़ से दूर कुछ दिन आराम से बिताना चाहते हैं तो यहां जा सकते हैं। करीब 15 एकड़ में फैले इस वॉटर पार्क में कई एक्साइटिंग वॉटर गेम्स औऱ राइड्स हैं जो बड़े से लेकर बच्चों तक के लिए बेस्ट हैं।

* ग्रेट एस्केप वॉटर पार्क

करीब 12 एकड़ में फैले मुंबई के इस वॉटर पार्क में एक दिन में करीब 3 हजार लोग एक साथ इंजॉय कर सकते हैं। पेल्हर लेक के आसपास की हरी-भरी पहाड़ियों के बीच स्थित इस वॉटर पार्क में आप दर्जनों वॉटर राइड्स और स्लाइड्स का मजा ले सकते हैं। शहर की भाग-दौड़ और नीरसता से दूर यह जगह मस्ती और इंजॉयमेंट के लिए बेहतरीन है। इस पार्क की सबसे अच्छी बात है यहां के सस्ते टिकट।


* निशिलैंड वॉटर पार्क

पुराने मुंबई-पुणे एक्सपेस हाइवे के पास स्थित है निशिलैंड वॉटर पार्क जो मुंबई का नामी वॉटर पार्क है। करीब 55 एकड़ के हरे-भरे इलाके में स्थित इस अमेजिंग वॉटर पार्क में वॉटर स्लाइड्स और राइड्स की कोई कमी नहीं है और यहां हर उम्र के लोगों के लिए अलग तरह की राइड मौजूद है। फन और अडवेंचर के मूड में हैं तो इस वॉटर पार्क में जरूर जाएं।