आप रिलेशनशिप में होते हैं तो अपने लव पार्टनर के साथ रिश्ते को तरोताजा और मधुर बनाने के लिए कई तरीके अपनाते हैं और कई बार उनसे प्यार का इजहार भी करते हैं। समय-समय पर उनके प्रति प्यार जताना रिश्ते के रोमांच को बनाए रखता हैं। लेकिन जब बात आती हैं इस रिलेशनशिप को आगे बढ़ाते हुए शादी के लिए प्रपोज करने की तो आपको प्रपोजल कुछ स्पेशल होना चाहिए और इसके लिए आप अपने पार्टनर को किसी ऐसी जगह लेकर जाएं जो इस लम्हे को जीवनभर के लिए यादगार बना दें। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसी रोमांटिक जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां अपने लव पार्टनर को प्रपोज करके आप अपने साथ-साथ उसके एक्साइटमेंट को भी कई गुना बढ़ा सकते हैं। आइये जानते हैं इन जगहों के बारे में...
लद्दाख में सोनमर्ग क्या आपने कभी सोचा है कि ज्यादातर भारतीय अपने हनीमून पर कश्मीर और लद्दाख क्यों जाना चाहते हैं? दरअसल, ये जगहें हैं ही इतनी खूबसूरत कि यहां पहुंचने पर पर्यटकों का मूड खुद-पर-खुद रोमांटिक हो जाता है। ऐसे में अगर आप अपने प्यार का इजहार करना चाहते हैं तो सोनमर्ग से बेहतर कुछ नहीं हो सकता। यहां कैंपिंग के दौरान आप आप अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं। सोनमर्ग की खूबसूरती, रात का वक्त और तारों की छांव। जरा सोचकर देखिए कितना रोमांटिक होगा सबकुछ।
कश्मीर का ट्यूलिप गार्डनअगर आप जन्नत की वादियों में अपने प्यार का इजहार करना चाहते हैं, तो कश्मीर परफेक्ट डेस्टिनेशन है। कश्मीर को धरती का स्वर्ग भी कहा जाता है। यहां की खूबसूरती देखने लायक है। स्वर्ग की खूबसूरती के बीच आप अपने प्यार का इजहार करने के लिए अपने पार्टनर के साथ ट्यूलिप गार्डन जरूर जाएं। ट्यूलिप गार्डन अपनी खूबसूरती के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध है। इस गार्डन में रंग-बिरंगी फूल हैं।
गोवा में तिराकोल फोर्टलव बर्ड्स के लिए गोवा जैसा कुछ नहीं हो सकता, है ना? तो चलिए यहीं अपने दिल की बात कहने का प्लान बनाते हैं। इसके लिए आप गोवा के ढेर सार सुंदर बीचों में से किसी एक को चुन लीजिए और सनसेट के सुंदर नजारों के बीच अपने दिल की बात कह दीजिए। फिर आप दोनों उन खूबसूरत पलों को लाइफ-टाइम याद करेंगे। अपने पार्टनर को प्रपोज करना चाहते हैं, तो फोर्ट तिराकोल भी आपके दिन को यादगार बना देने के लिए शानदार जगह है। यह नॉर्थ गोवा में तिराकोल गांव के पास पुर्तगाल समय का बना एक फोर्ट है।
अंडमान में यॉट पर सरप्राइज प्लान अंडमान को हनीमून डेस्टिनेशन भी कहा जाता है। बड़ी संख्या में कपल्स हनीमून मनाने अंडमान निकोबार जाते हैं। इसके अलावा, आप बेबीमून, प्री वेडिंग शूट के लिए भी अंडमान जा सकते हैं। वहीं, अपने पार्टनर को प्रपोज करने के लिए अंडमान की सैर कर सकते हैं। कल्पना कीजिए कि समंदर की लहरों के बीच आप और आपका पार्टनर यॉट पर हैं। सूर्यास्त का समय है। मौसम सुहाना है। फिजाओं में रोमांस है। उस समय अपने पार्टनर को प्रपोज करें। आप यहीं अपने पार्टनर के लिए यॉट पर सरप्राइज प्लान कर सकते हैं और जीवन भर साथ निभाने के लिए हाथ मांग सकते हैं। समुद्र के बीच सनसेट की खूबसूरती को देखते हुए और यॉट पर सवार भला कौन प्रपोजल को मना करेगा।
मेघालय में लिविंग रूट ब्रिजमेघालय की खूबसूरती को शब्दों में बयान करना मुश्किल है। इसके हर कोने में इतनी सुंदरता छिपी हुई है कि आपको इस जगह से प्यार हो जाएगा। मेघालय के लिविंग रूट ब्रिज नेचर और इंसानों के शानदार वन्डर हैं और हर कदम पर अपनी अद्भुत खूबसूरती से आपको आश्चर्यचकित होने का मौका देते हैं। आप इन पुराने लेकिन हसीन ब्रिज पर चलते हुए रिंग के साथ प्रपोज करते हुए लाइफ टाइम साथ निभाने का वादा कर सकते हैं।
राजस्थान में रणथंभौर अगर आपको और आपके साथी को अडवेंचर टूरिज़म का शौक है तो क्यों न आप रणथंभौर में जंगल सफारी के दौरान अपने प्यार का इजहार करें। यह बहुत ही शानदार और यादगार अनुभव रहेगा। आप उसे नदी के किनारे बैठकर या किसी ट्री हाऊस में भी प्रपोज कर सकते हैं। रणथम्बोर नेशनल पार्क में जंगल सफारी करते हुए अपने पार्टनर को सरप्राइज करने में कितना मजा आएगा! यह एक बहुत ही यूनिक आइडिया है, जिसके बारे में आपके पार्टनर ने सोचा भी नहीं होगा। यह प्रपोजल पूरी लाइफ आप दोनों को याद रहेगा और आपके जीवन को खुशियों से भर देगा।