दिवाली के त्योहार को अब कुछ ही दिन बचे हैं और इसकी तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं। सभी लोग इस त्योहार को मनाने के लिए अच्छे से तैयारी करते हैं और चाहते है कि माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद उन्हें प्राप्त हो। दिवाली में लोग अपने घरों को सजाते हैं और इसके लिए खरीददारी करते हैं। ऐसे में आज हम आपको दिल्ली की कुछ परफेक्ट जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो दिवाली की बेस्ट शॉपिंग के लिए जानी जाती हैं। यहाँ आपको सभी आवश्यक चीजें भी मिल जाएगी और आपके बजट में भी रहेगी। तो आइये जानते है दिल्ली की इन जगहों के बारे में।
* चांदनी चौक चांदनी चौक से शॉपिंग करने के लिए दूसरे शहरों से भी लोग आते हैं। इस फेमस शॉपिंग डेस्टिनेशन पर आप कपड़ों से लेकर जूलरी और डेली प्रॉडक्ट्स खरीद सकते हैं। खरीददारी करते हुए आप यहां के फूड स्टॉल्स पर मिलने वाले बेहतरीन स्ट्रीट फूट का भी मजा ले सकते हैं जो आपके शॉपिंग एक्सपीरियंस को और बेहतर बना देगा। हालांकि, यह ध्यान रखें कि यहां रविवार को जाने का प्लान न बनाएं क्योंकि यह मार्केट इस दिन बंद रहता है।
* दरीबा कलांचांदनी चौक की खूबसूरत लेन दरीबा कलां चांदी की गहनों के लिए जानी जाती है। यहां पर कई स्टोर्स 100 साल पुराने हैं। यहां पर आपको सिल्वर जूलरी में जो डिजाइन मिलेंगे वो शायद आपको कहीं और शायद ही देखने को मिले। आजकल सिल्वर जूलरी का ट्रेंड भी है तो आप भी इस ट्रेंड में बने रहने के लिए यहां से खूबसूरत गहने खरीद सकती हैं और अगर आप यहां जाएं तो जलेबी वाला की जलेबी जरूर ट्राइ कीजिएगा। चांदनी चौक की तरह यह मार्केट भी रविवार को बंद रहता है इसलिए इस दिन यहां जाने का प्लान न बनाएं।
* पहाड़गंज मार्केटपुरानी दिल्ली में रेलवे स्टेशन से नजदीक पर स्थित पहाड़गंज मार्केट शॉपिंग के लिए अच्छा डेस्टिनेशन है। यहां पर आपको सस्ते दामों पर लेदर जैकेट के साथ ही सिल्वर के गहने भी मिलेंगे। दिवाली के दौरान यहां के मार्केट में आपको खूबसूरत लैंप्स, डिजाइनर दीये, खुशबूदार कैंडल्स बेहद सस्ते दामों में खरीदे जा सकते हैं। यहां आपको फंकी जूलरी भी मिलेगी जिसे आप अपने फैशनेबल कपड़ों के मुताबिक खरीद सकती हैं। खास बात यह है कि यह मार्केट हर दिन खुला रहता है।
* अट्टा मार्केटनोएडा सेक्टर 18 पर स्थित अट्टा मार्केट दिवाली पर पूरी तरह से सजा हुआ रहता है। यहां पर आम दिनों में ही कपड़ों से लेकर हर सामान सस्ते दामों में उपलब्ध रहता है। दिवाली पर दुकानदार और भी कम दामों पर सामान बेचते हैं, बस आपको थोड़ा मोलभाव करना पड़ेगा। शाम को यहां बहुत ज्यादा भीड़ होती है इसलिए अगर आपको इससे बचना है तो दोपहर में शॉपिंग के लिए जाएं। यहां पर शॉपिंग के लिए आप बुधवार छोड़ किसी भी दिन जा सकते हैं।
* तिब्बती बाजारजनपथ रोड पर स्थित तिब्बती बाजार में दिवाली के मौके पर डिजाइनर दीयों, लैंप्स, डेकोरेटिव आइटम्स और खूबसूरत लाइट्स खरीदी जा सकती हैं। यहां आप हैंडिक्राफ्ट का खूबसूरत सामान भी खरीद सकते हैं। इसके साथ ही आर्टिफिशल जूलरी में भी कई ऑप्शन्स यहां मौजूद हैं। यह मार्केट रविवार को बंद रहता है।
* दिल्ली हाटभारत के अलग-अलग राज्यों के हैंडिक्राफ्ट्स प्रॉडक्ट्स आप दिल्ली हाट में खरीद सकते हैं। फेस्टिवल टाइम यहां पर शॉपिंग के लिए बेस्ट समय है। यहां पर आपक कई तरह के डेकोरेशन के सामान मिलेंगे। हालांकि, यहां पर मोलभाव करना थोड़ा मुश्किल होगा क्योंकि ज्यादातर दुकानदार फिक्स्ड प्राइस रखते हैं। दिल्ली हाट सप्ताह के सातों दिन खुली रहती है।