देश की राजधानी दिल्ली हमेशा ही पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र रही हैं। पर्यटक दिल्ली आकर पर्यटन स्थलों के साथ शॉपिंग का भी मजा लेते हैं। जितनी खूबसूरत दिल्ली है उतने ही खूबसूरत यहां के बाजार हैं। दिल्ली में एक नहीं बल्कि कई मार्केट में इतनी सस्ती चीजें मिलती हैं कि लोग दूर-दूर से खरीदने के लिए पहुंच जाते हैं। दिल्ली के बाजार में आपको सभी तरह के शॉपिंग ऑप्शन मिल जाते हैं। दिल्ली में ऐसे बाजार भी हैं जहां से आप अपने लिए परफेक्ट फुटवियर कम दामों में खरीद सकते हैं। फुटवियर का शौक लोगों में देखते ही बनता हैं। लोग चाहते हैं कि कम कीमत में वैरायटी वाले फुटवियर मिल जाए। ऐसे में आज हम आपको दिल्ली के कुछ ऐसे बाजारों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां से आप कलरफुल और स्टाइलिश फुटवियर की खरीददारी कर सकते हैं। आइये जानते हैं इन फुटवियर मार्केट के बारे में...
महिपालपुर फैक्टरी आउटलेट ये एक बाजार नहीं है, बल्कि बजट के साथ जूते पहनने वालों के लिए एक पूरी गली है। आप में से कई लोग ऐसे होंगे जिन्हें महिपालपुर रोड पर कई फैक्ट्री आउटलेट दिखते होंगे। चूंकि इन फैक्ट्रियों में स्टॉक काफी जमा रहता है, इसलिए यहां जूतों की कीमत एमआरपी से काफी कम दर पर होती है। एडिडास, नाइके, वुडलैंड, प्यूमा और रीबॉक कुछ ऐसे आउटलेट हैं, जिन्हें आप काफी अच्छी-अच्छी डिजाइनिंग के साथ बढ़िया कीमतों पर खरीद सकते हैं। आपको एमआरपी पर आमतौर पर 30 से 40% की छूट मिल जाएगी।
लाजपत नगरसाउथ दिल्ली का सबसे बड़ा मार्केच लाजपत नगर कुर्तियों और इंडियन ड्रैसेज की कई सारी रेंज के लिए जाना जाता है। सिर्फ कुर्ती ही नहीं अगर आपको अपने लिए परफेक्ट इंडियान जूतिया खरीदनी हों तो आप लाजपत नगर का रुख कर सकते हैं। यहां आपको कई वैरायटी और रेंज में बैली और जूतियां खरीदने को मिल जाएंगी। इसके अलावा आप यहां फॉर्मल शूज के साथ कोल्हापुर के चप्पल और रंग-बिरंगे फ्लीप-फ्लॉप खरीद सकती हैं।
जनपथजनपथ पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए एथनिक फुटवियर का एक बढ़िया विकल्प है। तिब्बती बाजार की आखिरी तीन दुकानों (मुख्य जनपथ बाजार के शुरू होने से पहले) में हरे रंग, आकार और डिजाइन की जूती, कोल्हापुरी और एथनिक स्लिप-ऑन सैंडल से भरी दुकानें मिल जाएंगी। यहां तक कि जनपथ के सामने वाली गली में चमड़े के जूते और फ्लिप-फ्लॉप प्रकार के जूते बेचने वाले कुछ स्टोर हैं, जहां आपको कई सारे ऑप्शन दिख सकते हैं।
आर्य समाज मार्केटआपने इस मार्केट का नाम ज़रूर सुना होगा अगर नहीं सुना है तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह फेमस मार्केट उत्तम नगर में मौजूद है। इस मार्केट को लेकर कहा जाता है कि यहां ट्रेंडिंग आउटफिट से लेकर सस्ते-सस्ते फुटवियर मिलते हैं। यहां आप लगभग 150 रुपये से लेकर 400 रुपये के अंदर एक में एक बेहतरीन और डिजाइनर हिल्स खरीद सकते हैं। ब्रांडेड फुटवियर की कॉपी भी यहां सकते हैं।
चांदनी-चौकदिल्ली के सबसे पुराने बजारों में से एक चांदनी चौक फुटवियर्स की रिपलिका बनाने के लिए फेमस है। अगर आपको किसी ब्रांड की कोई चप्पल या शूज पसंद है जो की आपके बजट से बाहर है तो आपको चांदनी चौक पर आराम से उस ब्रैंड के डुबलीकेट यानी रिपलिका की शॉपिंग कर सकते हैं। चांदनी चौक पर आप इन चीजों की खरीददारी करने के लिए आपको वीकडेज में सुबह 7 बजे के करीब जाना चाहिए क्योंकि हो सकता है इस खरीदारी में ब्रांड का सामान आपको सस्ते दामों में भी मिल जाए।
करोल बाग शादी की खरीदारी के लिए लोकप्रिय, करोल बाग में भी तरह-तरह के जूते मिल जाएंगे। वहीं आपको मेट्रो शूज़ और वीनस स्टेप्स जैसे कई फुटवियर शोरूम मिलेंगे, जहां ब्रांडेड फॉर्मल शूज़ और ब्लिंगी सैंडल दिख जाएंगे। यहां के बाजर में सड़क किनारे, कई सारे स्टोर हैं, जो कि काफी सस्ते, डेलीवियर स्लाइडर और सैंडल का स्टॉक रखते हैं।
चप्पल वाली गलीदिल्ली में मौजूद सदर बाज़ार के बारे में तो आप जानते ही होंगे। अगर नहीं, तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस मार्केट में चप्पल वाली गली सबसे पुरानी गली है जहां सस्ते से सस्ता ब्रांडेड चप्पल, ब्रांडेड हिल्स, ब्रांडेड सैंडिल आदि चीजें खरीद सकते हैं। इस मार्केट के बारे में कहा जाता है कि यहां 20-30 रुपये के अंदर भी चप्पल मिल जाते हैं जिसमें चमड़े की चप्पल भी शामिल है।
चोर बाजार दिल्ली का चोर बाजार एक ऐसी जगह है, जहां आप हर तरह का सामान खरीद सकते हैं। वुडलैंड, क्लार्क्स, स्टीव मैडेन और ज़ारा के जूते लगभग यहां 500 रुपए में मिलते हैं। इस बाजार में ब्रोग्स, ऑक्सफ़ोर्ड, चमड़े के जूते, सैंडल और फ्लिप-फ्लॉप भी हैं, जिनकी कीमत यहां काफी कम है। बस आपको थोड़ी मेहनत करनी पड़ेगी, यहां के थान में से आपको जूते खरीदने पड़ेंगे और वो भी काफी पेशेंस के साथ।