वर्क फ्रॉम होम के साथ जाना चाहते हैं घूमने, आपके लिए परफेक्ट है ये 4 जगहें

कोरोना के बाद से लोग वर्क फ्रॉम होम में काम कर रहे हैं तो ऐसे में अब छुट्टियां निकालना आसान हो गया हैं। आप घूमने का मजा भी ले सकते हैं और अपना काम भी कर सकते हैं। बस आपको जरूरत है ऐसी जगहों की जहां आप घूमने के साथ ही अपना काम भी कर सकें। आज इस कड़ी में हम आपको देश की कुछ ऐसी ही जगहों की जानकारी देने जा रहे हैं जहां आप अपने काम के साथ ही प्रकृति के खूबसूरत नजारे और घूमने का मजा भी उठा सकते हैं। तो आइये जानते हैं ऐसी जगहों के बारे में।

गोवा

गोवा जाने का प्लान कौन नहीं बनाता। हालांकि, वो अलग बात है कि ज्यादातर लोगों के ये प्लान किसी न किसी वजह से टल जाते हैं। लेकिन अब आप यहां जा सकते हैं। गोवा में देश के कोने-कोने के अलावा विदेशों से भी भारी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं। यहां आप बीच, बीच पर बैठकर मौज-मस्ती, रात को पार्टी की धूम आदि का लुफ्त उठा सकते हैं। वर्क फ्रॉम होम के साथ आप इस जगह पर छुट्टियां मना सकते हैं, और अपने मन को भी हल्का कर सकते हैं।

मनाली

अगर आप वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं, तो आपके पास मौका है कि आप घूमने के लिए मनाली जा सकते हैं। यहां हर साल लाखों की संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं और भारी बर्फबारी से लेकर यहां के मौसम का आनंद लेते हैं। ये पर्यटकों की सबसे पसंदीदा जगहों में से एक है। ये पिकनिक के लिए भी काफी अच्छी जगह है। अगर आप दिल्ली से जा रहे हैं, तो यहां से आपको रात की सीधी बस मिल सकती है, जो आपको सीधा सुबह मनाली उतारती है। इसके बाद आप यहां मजे कर सकते हैं।

माउंट आबू

माउंट आबू राजस्थान के सिरोही जिले में स्थित है और ये बहुत ही प्रसिद्ध हिल स्टेशन में से एक है। ये अपनी सुंदरता, पाहड़ियों, निर्मल झीलों, वास्तुशिल्पीय, मंदिरों आदि के लिए जाना जाता है। हर साल यहां काफी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं। यहां प्रकृति का नजारा साफ देखने को मिलता है। साथ ही यहां पर सूर्यास्त का नजारा भी देखने को मिलता है। ऐसे में अगर आप घर से काम कर रहे हैं, तो आप यहां जाकर घूमने का आनंद ले सकते हैं।

ऋषिकेश

आप घर से काम कर रहे हैं, और अब कहीं घूमना चाहते हैं ताकि अपनी सारी थकान मिटा सके, तो आपके लिए ऋषिकेश से अच्छी जगह शायद ही कोई और हो। यहां आप राफ्टिंग कर सकते हैं, नदी का आनंद ले सकते हैं और प्रकृति के अद्भुत नजारे भी देख सकते हैं। यही नहीं, आप यहां हिमालय की सुंदरता का नजारा भी देख सकते हैं। यहां आप बंजी जंपिंग का आनंद भी ले सकते हैं। साथ ही यहां कई देवी-देवाताओं के मंदिर भी हैं। ऐसे में आप यहां जाकर प्रकृति के कई सुंदर नजारों का आनंद ले सकते हैं।