कोरोना थमने के बाद बनाएं यहां घूमने का प्लान, दिल को मिलेगी खुशी

कोरोना का कहर लगातार जारी हैं और संक्रमितों की संख्या नए रिकॉर्ड बना रहीं हैं। ऐसे में लोग आवश्यक काम के लिए ही घरों से बाहर निकल रहे हैं। लेकिन उनके दिल का हाल पूछिए जो घूमने के शौक़ीन हैं। घर में बैठकर वे लोग परेशान हो चुके हैं और घूमने की आस लगाए बैठे हैं। ऐसे में आप कोरोना थमने के बाद घूमने के लिए ऐसी जगहों का चुनाव करें जो दिल को खुशी दें और आप दिल खोलकर घूमने का आनंद ले सकें। आज इस कड़ी में हम आपको कुछ ऐसी ही जगहों की जानकारी देने जा रहे हैं।

स्पिटी वैली

इस वैली को धरती का स्वर्ग कहा जा सकता है। क्योंकि ये अपनी खूबसूरती के लिए दुनिया भर में प्रसिध्द है। इसकी खूबसूरती की हम यूं ही नहीं तारीफ कर रहे हैं। गूगल पर आप इस घाटी का तस्वीर देखकर ही मंत्रमुग्ध हो जाएंगे।फिल्मों की शूटिंग के लिए बॉलीवुड़ को ये जगह काफी पसंद है। इस घाटी में हाईवे, पैप और केसरी जैसी फिल्मों की शूटिंग की गई है। यहां हिमालय की सुंदरता सर्दियों में भी उतनी ही खूबसूरत है, जितनी गर्मियों में होती है। यह घाटी 13,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित है।

रोहतांग दर्रा

रोहतांग दर्रा हिमालय की गोद में छिपे चमत्कारों को दर्शाता हुआ प्रतीत होता है। यही कारण है कि फिल्म निर्माता रोहतांग दर्रे में फिल्मों की शूटिंग करना पसंद करते हैं। जब वी मेट, देव डी और हाईवे जैसी फिल्मों ने बड़े पर्दे पर रोहतांग दर्रे की बर्फ से ढकी वादियों को अमर कर दिया है। ऐगर आप भी इन वर्फ की वादियों में तुल्फ उठाना चाहते हैं तो लॉकडाउन खुलते ही यहां घूमने जा सकते हैं।

पैंगोंग त्सो झील

यह नीली झील में लद्दाख में शानदार पहाड़ों के बीच स्थित है। थ्री इडियट्स और जब तक है जान फिल्म की शूटिंग यहीं हुई है। इन दोनों फिल्मों ने इस खूबसूरत जगह की याद को लोगों के दिलों में ताजा कर दिया है। हम अनुमान लगा रहे हैं कि कोरोना महामारी खत्म होने के बाद इस जगह में घूमने जा सकते हैं। तब तक चीनी शरारतों भी बंद हो जाएंगी। आपको लॉकडाउन के बाद इस अविस्मरणीय यात्रा की योजना बनानी चाहिए।

गुलमर्ग

कश्मीर के साथ बॉलीवुड का प्रेम बहुत पहले शुरू हो गया था। जब शम्मी कपूर ने हमें हरी घास के मैदान और बर्फ से ढके पहाड़ों की झलक दिखाई थी। हाल ही में बॉलीवुड की कई फ़िल्मों ने धरती पर इस स्वर्ग की सुंदरता को दिखाया है। इनमें ये जवानी है दीवानी, हाईवे, हैदर, बजरंगी भाईजान और जब तक है जान शामिल हैं। अगर आप पहाड़ों और मैदानों को बर्फ की चादर ओढे देखना चाहते हैं तो इस जगह में घूमने जरूर आएं।