इन 4 जगहों पर घूमकर करें आने वाले नए साल की यादगार शुरुआत

आने वाले दिनों में नया साल आने वाला है जिसकी सभी अच्छी शुरुआत चाहते हैं और इसके लिए इन लम्हों को सभी घूमकर बिताना पसंद करते हैं। साल की अच्छी शुरुआत आने वाले समय की खुशियों को दर्शाती हैं। जनवरी के इस ठंड भरे मौसम में घूमने के लिए ऐसी जगह का चुनाव किया जाना चाहिए जहां की हवा सुहानी और दृश्य मनमोहक हो। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसी जगहों की जानकारी लेकर आए हैं जो आपको नए साल की यादगार शुरुआत देंगे। आइये जानते हैं इनके बारे में।

कुल्लू और मनाली

हिमाचल प्रदेश की शान है वहां के ये दो हिल स्टेशन। जनवरी में यहां घूमने का अपना ही मजा है। कुल्लू घाटियों और मंदिरों के लिए जाना जाता है, वहीं मनाली नदी, पहाड़ और रोमांच के लिए प्रसिद्ध है। इन हिल स्टेशन्स पर अक्टूबर के बाद से मौसम बहुत ठंडा होने लगता है और जनवरी में यहां खूब बर्फबारी होती है। इसलिए यदि आप साल की शुरुआत में बर्फबारी का आनंद लेना चाहते हैं तो यह एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

रण ऑफ कच्छ

यदि आप सर्दी के इस मौसम में थोड़ी गर्माहट का आनंद लेना चाहते हैं तब तो रन ऑफ कच्छ आपके लिए श्रेष्ठ है। इसे भारत के सबसे गर्म स्थानों में से एक माना जाता है। यहां आप मांडवी बीच, विजय विलास पैलेस एवं कच्छ का रण आदि आराम से घूम सकते हैं। यदि नए साल की शुरुआत कुछ अलग करके करना है तो आप यहां पैरामोटरिंग, राइफल शूटिंग आदि चीजें कर सकते हैं। रात में यहां तारे देखने में भी बहुत मजा आता है।

ओरछा

यदि आप नए साल की शुरुआत किसी बहुत अच्छी जगह घूम- फिरकर करना चाहते हैं तो मध्यप्रदेश में स्थित ओरछा एक बहुत अच्छा विकल्प हो सकता है। यहां देखने के लिए बहुत कुछ है। आप ओरछा में ओरछा किला, चतुर्भुज मंदिर, राजाराम मंदिर, दऊआ की कोठी, जहांगीर महल आदि देख सकते हैं। यहां की लोककथाओं में जो रस आपको मिलेगा वो कहीं और मिलना मुश्किल है। यहां का मौसम इन दिनों बहुत अच्छा है। साथ ही यहां दूर- दूर तक प्राकृतिक खूबसूरती देख आपका मन एकदम प्रसन्न हो जाएगा।

जयपुर

जनवरी में गुलाबी शहर का मौसम भी एकदम गुलाबी होता है इसलिए इन दिनों यहां घूमना बहुत अच्छा लगता है। आप यहां कई सारे एतिहासिक स्थल, प्रसिद्ध मंदिर एवं बाजार आदि भी देख सकेंगे। यहां आपको आमेर किला, हवा महल, बिरला मंदिर, नाहरगढ़ किला, सिटी पैलेस आदि देखकर बहुत मजा आएगा। जनवरी में यहां पतंग महोत्सव का आयोजन भी होता है। यहां के बाजारों में खरीददारी करते वक्त आप आराम से भाव-ताव भी कर सकते हैं।