अक्टूबर में घूमने के लिए बेस्ट हैं ये जगहें, मिलता है फेस्टिवल बोनस

अक्टूबर का महीना घूमने के लिए जाना जाता है क्योंकि इस महीने में कई फेस्टिवल आते हैं जिनकी वजह से घूमने के लिए छुट्टियां मिल जाती हैं। हमारे देश में घूमने के लिए कई जगहें हैं लेकिन घूमने के लिए ऐसी जगह जाना चाहिए जहाँ का वातावरण आपके अनुकूल हो। इसलिए आज हम आपके लिए अक्टूबर के महीने में घूमने के लिए बेस्ट जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपकी इन छुट्टियों और ट्रिप को यादगार बना देगी। तो आइये जानते हैं इन जगहों के बारे में।

* कच्छ का रन

यहां पर आपको दूर-दूर तक नमक के मैदान नजर आएंगे। रात के समय इस जगह का नजारा बेहद शानदार और रोमांटिक होता है। नवंबर महीने में यहां बहुत बड़े महोत्सव का भी आयोजन किया जाता है।

* दार्जिलिंग

इस जगह को पहाड़ों की रानी भी कहा जाता है। चाय के बगान, रॉक गार्डेन,टॉय ट्रेन की सवारी और बर्फ की चादर में लिपटा कंचनजंगा पर्वत आपके ट्रिप को और भी शानदार हो जाता है।

* जीरो

जीरो नाम की जगह पर अपा तानी कबीले के लोग रहते हैं। अरुणाचल प्रदेश का जीरो गांव हरे धान और पेड़-पौधों से ढंके पर्वतों के बीच बसा है।

* वर्कला बीच

दक्षिणी केरल में वर्कला बीच पर आप सन बाथिंग और स्विमिंग का मजा ले सकते हैं। इसके अलावा वाटर स्पोर्ट्स और स्पा के लिए भी यह जगह बैस्ट है।

* जोधपुर

अक्टूबर से नवंबर तक का समय जोधपुर घूमने के लिए बैस्ट है। इस समय न तो सूरज की तपिश होती है और न ही ज्यादा सर्दी। डेजर्ट सफारी,ऐतिहासिक इमारतों की सैर और अक्टूबर में होने वाला इंटरनेशनल फोक फेस्टिवल दुनियाभर में मशहूर है।