घूमना आखिरकार किसे अच्छा नहीं लगता। सभी चाहते हैं कि अपनी तनावभरी और व्यस्ततम जिंदगी से सुकून के कुछ पल निकाले जाए और घूमने जाया जाए। हुए नई जगहों को एक्सप्लोर करने का अपना एक अलग ही आनंद है। लेकिन जब बात आती हैं बजट की तो लोग अपने मन को मारते हुए घूमने का प्लान कैंसिल कर देते हैं। ऐसे में आपको जरूरत होती हैं एक सही प्लानिंग की। आज इस कड़ी में हम आपके लिए कुछ टिप्स लेकर आए हैं जिनकी मदद से आप घूमने का मजा सस्ते में भी ले सकते हैं। इससे आप यात्रा का लुत्फ भी उठा सकते हैं और जेब पर बोझ भी नहीं बढ़ेगा। तो आइये जानते हैं ट्रेवलिंग के दौरान पैसों की बचत कैसे की जाए...
पहले से प्लान कर लें ट्रिपअच्छी और सस्ती यात्रा के लिए पहले से ही ट्रिप को प्लान कर लें। इससे आपको समय मिल जाएगा लोकेशन को लेकर कई रिसर्च करने का। जैसे- जिस जगह पर आप जा रहे हैं वहां कौन से होटल में आप रुक सकते हैं। होटल कहां और कितना सस्ता मिल सकता है। वहां घूमने के लिए किस तरह के ट्रांसपोर्ट का सहारा आप ले सकते हैं। कितने पैसे में आप घूम सकते हैं।
कपड़ों को सीजन से पहले खरीदेंअगर आपको गर्मियों की छुट्टियों में घूमने जाना है, तो सर्दियों में जब गर्मी के कपड़ों की सेल चल रही हो तभी इन कपड़ों को खरीद लेना चाहिए। जिससे की आपके कपड़ों के खरीदने में पैसे बच जाएंगे। इससे एक तो क्या पहनना है, वो पहले से तय हो जाता है, दूसरे लगभग आधे पैसे कपड़ों की खरीददारी से बच जाते हैं। सेल में कपड़ों को लेने से सामान सस्ता भी काफी पड़ता है।
ट्रेन से करें यात्रायात्रा के दौरान पैसे बचाने के लिए ट्रेन एक अच्छा विकल्प है। ट्रेन अन्य साधनों की तुलना में सस्ता ट्रांसपोर्ट है, वहीं ट्रेन में सफर के भी अपने ही फायदे हैं। जैसे आप आराम से यात्रा तो कर ही सकते हैं, साथ ही कई स्थानों के शानदार नजारों का लुफ्त भी उठा सकते हैं। अन्य यात्रियों से बातचीत के साथ ही उनके कल्चर और शहर के प्रसिद्ध जगहों के बारे में जान सकते हैं। सबसे जरूरी बात कि ट्रेन में सफर कम खर्चीला होता है।
खाना छोटी शाप्स से लेंहर हिल स्टेशन की कुछ खास डिश मशहूर होती हैं, उन्हें जरूर ट्राई करें। अगर आप स्थानीय स्वाद का लुत्फ उठाना चाहती हैं तो छोटे ढाबों में खाना खाएं। जिस भी लोकेशन को घूमने गए हैं, वहां का लोकल फूड जरूर ट्राई करें। वहां का लोकल स्ट्रीट फूड सस्ता और बजट में भी होगा और क्षेत्रीय व्यंजन के स्वाद को भी प्रदान करता है। इसके अलावा अपने साथ पानी की बौटल रखना न भूलें।
ऑफ सीजन करें यात्रासस्ती यात्रा करने के लिए आप लोकेशन पर ऑफ सीजन जाने का प्लान कर सकते हैं। ऐसे समय में होटल से लेकर रेस्टोरेंट तक में पैसे बच जाते हैं। इसके अलावा अन्य चीजें भी काफी सस्ती हो जाती है। ऑफ सीजन यात्रा का एक फायदा इस कोरोना काल में ये भी है कि भीड़ कम होने के कारण आपकी संक्रमण से भी सुरक्षा हो सकती है।
ना करें होटल बुक अगर आप बैचेलर हैं और दोस्तों के साथ घूमने जा रही हैं तो होटल बुक कराने से बचें। होटल बुक करने की जगह आप किसी गेस्ट हॉउस और पीजी में रुकें। या फिर किसी अपॉर्टमेंट को किराए पर लें। यह आपको कई गुना सस्ता पड़ जाएगा।