मानसून में गोवा घूमने का अलग ही मजा, मिलता है रोमांच का नया अनुभव

मानसून की शुरुआत के साथ ही गर्मियों का गम भुलाने के लिए सभी घूमने जाने का प्लान करते हैं। इसके लिए सभी ऐसी जगह का चुनाव करना पसंद करते हैं जो मन को सुकून देने के साथ ही रोमांच का भी अनुभव करवाए। ऐसे में अगर आप भी घूमने का प्लान बना रहे हैं तो मानसून के इन दिनों में गोवा घूमना एक बेहतरीन विकल्प हो सकता हैं। जी हाँ, आज हम आपको गोवा में मिलने वाले रोमांच के बारे में बताने जा रहे हैं। आइये जानते हैं इसके बारे में।

वाटरफॉल
गोवा में दूधसागर फॉल को मिलाकर कई सारे छोटे छोटे झरने हैं। इनकी खूबसूरती मानसून के सीजन में देखते ही बनती है। तेज बारिश में पानी का बहाव बढ़ जाता है। पानी दूध जैसा साफ भी आता है जिस वजह से दृश्य की खूबसूरती और भी बढ़ जाती है।

गोवा मानसून फेस्टिवल
मानसून के दिनों में गोवा में 'साओ जाओ' नाम का फेस्टिवल होता है। इसे पारंपरिक ढंग मनाया जाता है। गोवा के सभी नागरिक इस फेस्टिवल का लुत्फ उठाते हैं और इस दौरान अगर गोवा में सैलानी हों तो उनका भी खास ढंग से आदर सत्कार किया जाता है।

चारों ओर हरियाली
बारिश पढ़ने के बाद खेत और पेड़ चमकने लगते हैं। साउथ गोवा में ढेर सारी वाइल्डलाइफ सेंचुरीज हैं। अगर हल्की बारिश हो रही हो तो उस समय इन जगहों पर घूमना एक अलग ही अनुभव देता है।

बीच (Beach) का किनारा
यह सच है कि बारिश के समय समुद्र से ऊंची लहरें आती हैं मगर इन लहरों की ऊंचाई को देखना, उनकी आवाज सुनना और साथ में समुद्र किनारे बैठकर चाय/कॉफ़ी का लुत्फ उठाना, ऐसा मौक़ा सिर्फ और सिर्फ मानसून में ही मिलता है।

सस्ती जगहें
मानसून में अक्सर लोग गोवा से दूरी बनाती हैं इसलिए ये यहां का ऑफ-सीजन होता है। जिस वजह से यहां के होटल और रिसोर्ट के किराए नीचे आ जाते हैं। सीजन में जहां होटल का किराया आसमान को छोटा है, मानसून में बेहद सस्ता मिलता है। इतना ही नहीं, आप जिस भी जगह जाएंगे वहां आपको भीड़ नहीं मिलेगी। तो आप आसानी से घूम सकते हैं।