बारिश के मौसम में घूमने का मज़ा ले उदयपुर की इन जगहों का

बारिश के मौसम का मज़ा हर कोई लेना चाहता है। बारिश का मौसम बहुत सुहाना मौसम होता है जिसमे चारो तरफ हरियाली ही हरियाली नजर आती है। भारत में घुमने के लिए तो कई ऐसी जगह है जो बहुत ही खुबसुरत भी और साथ ही अपनी हरियाली के लिए जानी जाती है। जिन्हें देखने के लिए देश- विदेश के टूरिस्ट आते है। इन्ही जगहों में से एक जगह है उदयपुर जो की अपने खूबसूरती में मामले में तीसरे नम्बर पर आती है। आज हम आपको उदयपुर की कुछ खास जगहों से परिचय करवाएंगे, जो बेहद ही खुबसुरत है जिसे एक बार तो देखने के लिए जाया जा सकता है, तो आइये जानते है इस बारे में...


* पिछोला लेक

बोटिंग का मजा लेने और नांव में बैठकर ऐतिहासिक महलों को देखने का मजा ही कुछ और हैं। इतना ही नहीं, आप इस खूबसूरत लेक को उदयपुर में बने होटलों से भी देश सकते हैं।


* लेक पैलेस

पिछोला लेक के बीचो-बीच बने इस पैलेस को देखे बिना ही आपका ट्रिप पूरा नही हो सकता है।वर्ल्ड के सबसे सुंदर पैलेस की लिस्ट में शामिल इस महल को देखने के बाद आपका मन बार-बार यहां आने को करता है। इस महल के कमरे गुलाबी पत्थर, पुते शीशे, मेहराब, और हरे कमल के पत्ते के साथ सजाए गए हैं।

* जग मंदिर

नदी किनारे बने उदयपुर के जग मंदिर की खूबसूरत देखकर तो आप भी हैरान हो जाएंगे। इस मंदिर के अंदर हॉल, अदालतें और आवासीय स्थान हैं। इस मंदिर में फूलों का एक बहुत बड़ा बगीचा है, जिसमें आप कई किस्म के फूल देख सकते हैं।