अगस्त का महीना जारी हैं जिसमें कई लोग अंतिम दिनों में घूमने जाने की प्लानिंग कर रहे हैं। अगस्त के इस महीने में जहां मॉनसून की वजह से गर्मियों से राहत मिलती हैं, वहीँ बरसात की वजह से मौसम सुहाना हो जाता हैं और घूमने का भरपूर मजा आता हैं। इस समय कई हिल स्टेशन और रूखी सूखी जगहें खिल उठती हैं और हरी भरी हरियाली देखने में बेहद खूबसूरत लगती है। अगर आप भी अगस्त के बचे हुए दिनों में घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आज इस कड़ी में हम आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे है जो इस समय किसी जन्नत से कम नहीं हैं। इन जगहों को एक्सप्लोर कर घूमने का मजा लिया जा सकता हैं। आइये जानते हैं इन जगहों के बारे में...
कसौलीवैसे तो पूरा हिमाचल प्रदेश खूबसूरत है, लेकिन कसौली की बात ही कुछ और है। यह जगह अपने शांत वातावरण और प्राकृतिक सुंदरता के लिए जानी जाती है। सबसे अच्छी बात यह है कि आप दिल्ली से यहां केवल 6-7 घंटे में पहुंच सकते हैं। यहां सनसेट पॉइंट, माल रोड़, मंकी पॉइंट,गिल्बर्ट ट्रेल और क्राइस्ट चर्च जैसे कई टूरिस्ट स्पॉट हैं। यह जगह दिल्ली की गर्मी और भीड़भाड़ से दूर सूकुन के कुछ पल बिताने के लिए परफेक्ट है। यहां आप 3 दिन का ट्रिप प्लान कर सकती हैं।
लाहौल-स्पीति, हिमाचल प्रदेशलाहौल-स्पीति की घाटियाँ प्रकृति के सर्वोत्तम गुणों से संपन्न हैं। लाहौल-स्पीति कम आबादी वाले क्षेत्रों में से एक है और अपने दोस्तों या पार्टनर के साथ कुछ शांति के पलों को बिताने के लिए बेस्ट जगह है। यह याक सफारी और रोमांचक वन्यजीव ट्रेल्स के साथ स्कीइंग जैसी कई साहसिक गतिविधियाँ भी की जाती हैं। यहां कई खूबसूरत मठ भी मौजूद हैं, इनके साथ-साथ यहां कई लोकप्रिय मंदिर भी हैं, जिन्हें देखने के लिए सैलानी जरूर जाते हैं। लाहौल-स्पीति जाने का सबसे अच्छा समय मई से अक्टूबर के बीच है।
धानाचुली उत्तराखंड दुनिया भर में अपनी प्राकृतिक सुदंरता के लिए जाना जाता है। इसलिए दूर-दूर से लोग यहां घूमने के लिए आते हैं। अभी भी उत्तराखंड में ऐसी कई जगहें हैं जो अनएक्सप्लोर हैं। धानाचुली भी उन्हीं में से एक हैं। यह ऑफबीट डेस्टिनेशन है, जहां आप कुछ दिन शांति के बिता सकती हैं। बारिश के मौसम में यह जगह और भी ज्यादा खूबसूरत लगती है।
माउंट आबू वैसे तो आप राजस्थान में एक नहीं बल्कि कई बार घूमने के लिए गए होंगे। लेकिन अगर आप अगस्त के महीने में परिवार संग घूमने का प्लान बना रहे हैं तो फिर आपको राजस्थान के एकमात्र हिल स्टेशन के नाम से फेमस माउंट आबू घूमने के लिए जा सकते हैं। अगस्त के महीने में यहां का मौसम बेहद सुहावना होता है। यहां आप नक्की लेक, गुरु शिखर, टोड रॉक, सनसेट पॉइंट और अचलगढ़ फोर्ट जैसी जगहों पर घूमने के लिए जा सकते हैं।
कनातालउत्तराखंड में बसा यह छोटा सा शहर अभी भी पर्यटकों की नजरों से दूर है। यह शहर मसूरी से केवल 2 घंटे की दूरी पर स्थित है। यहां चारों तरफ आपको बर्फ ही बर्फ देखन को मिलेंगी। यह जगह दिल्ली से केवल 324 किलोमीटर दूर है। इसके आस पास घूमने के लिए न्यू टिहरी डैम, सुरकंडा देवी मंदिर और कैंप कार्निवल कनाताल जा सकते हैं। कनाताल पहुंचने के लिए दिल्ली से मसूरी के लिए बस लें। वहां से आप लोकल बस, ऑटो या कैब से डायरेक्ट यहां पहुंच सकती हैं। दिल्ली से देहरादून जाने वाली ट्रेन पकड़ें। फिर देहरादून से कनाताल के लिए बस या ऑटो कर सकते हैं।
फूलों की घाटी, उत्तराखंडफूलों की घाटी या वेली ऑफ फ्लावर एक विश्व धरोहर स्थल है, जो भारत के उत्तराखंड राज्य में चमोली जिले में स्थित है। अल्पाइन फूलों और घास के मैदानों से सजी ये प्राकृतिक जगह प्रकृति प्रेमियों को बेहद पसंद आने वाली है। यहां सबसे ज्यादा पर्यटक सुंदर-सुंदर फोटो खिचवाने के लिए ही जाते हैं। फोटोग्राफी के शौकीन व्यक्तियों के लिए ये जगह किसी स्वर्ग से कम नही हैं। इस घाटी में सैंकड़ों प्रजाति और रंगों के फूल पाएं जाते है। फूलों की घाटी जाने का सबसे अच्छा समय मई से अक्टूबर के बीच है।
मनाली, हिमाचल प्रदेशदोस्तों या परिवार के साथ आप अगस्त महीने में हिमाचल प्रदेश के कुल्लू मनाली जा सकते हैं। यहां कई सारी एडवेंचर स्पोर्ट्स का लुत्फ उठा सकते हैं। मनाली माल रोड पर शॉपिंग के लिए भी जा सकते हैं। प्राकृतिक नजारों, झरने और झील के बीच परिवार या दोस्तों के साथ यादगार छुट्टियाँ बिताने के लिए कुल्लू-मनाली अच्छी जगह है।