साल 2021 में पर्यटकों की पसंदीदा जगह रही ये 7 जगहें, 2022 में आप भी बनाए यहां घूमने का प्लान

साल 2021 समाप्त हो चुका हैं और नए साल 2021 की शुरुआत हो चुकी हैं। बीता साल कोरोना की दूसरी लहर के चलते बहुत संकटों से भरा रहा हैं। लोगों ने अपने कई महीने डर के साए में गुजारे हैं और संकट कम होने के बाद तनाव को दूर करने के लिए घूमने जाना पसंद किया हैं। मन को हल्का करने और शांति-सुकून को पाने के लिए अपनी पसंद की जगह घूमने जाना बेस्ट रहता हैं। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं को साल 2021 में पर्यटकों की पसंदीदा रही और यहां कई लोग घूमने के लिए गए हैं। तो आप भी इन जगहों के बारे में जान भविष्य में घूमने का प्लान बना सकते हैं।

गोवा

अब जब साल के बेस्ट और सबसे ज्यादा घूमे जाने वाली जगहों की बात की जा रही है, तो हम गोवा को कैसे भूल सकते हैं। गोवा कभी भी लोगों के लिए बोर जगह नहीं बनती, हमेशा से ही यहां घूमने का क्रेज़ पर्यटकों के बीच बना रहता है। सबसे ज्यादा आप यहां दोस्तों के ग्रुप्स को घूमते हुए देख सकते हैं। गोवा अपने दो हिस्सों के लिए सबसे ज्यादा प्रसिद्ध है, एक नार्थ गोवा और एक साउथ गोवा। नार्थ गोवा अपने नाइटलाइफ हब, टूरिस्ट बीच, मार्किट के लिए मशहूर है, तो वही साउथ गोवा अपने लग्जरी रिजॉर्ट और खूबसूरत बीच के लिए जाना जाता है। अगर आप इस साल यहां नहीं जा पाए हैं, तो साल के जाते-जाते जरूर एक बार घूमकर आएं।

जयपुर, राजस्थान

राजस्थान के इस गुलाबी शहर में आप कितनी बार घूमे हैं? अभी तक नहीं, तो जल्दी करिए और यहां आज ही घूमने का प्लान बनाइए, क्योंकि इससे बेस्ट और रॉयल जगह आपको कहीं और नहीं मिल सकती। सर्दियों का महीना भी है जयपुर में आप आराम-आराम से टहलते हुए यहां की खूबसूरती को निहार सकते हैं। यहां का जंतर मंतर और आमेर फोर्ट यहां के प्रमुख आकर्षण हैं, साथ ही ये जगह अपने लोकल फूड के लिए भी जानी जाती है, जब भी आएं तो घेवर, दाल बाटी चूरमा और प्याज कचोरी को खाना बिल्कुल न मिस करें।

लेह लद्दाख

लद्दाख एक ऐसी जगह है, जहां जाने का सपना हर किसी का होता है, फिर चाहे वो बाइक से हो या गाड़ी से हो, लेकिन सपने को पूरा जरूर करना है। अगर आप भी अपनी इस इच्छा को पूरा करना चाहते हैं, तो साल के खत्म होने से पहले यहां घूमने की प्लानिंग कर लें। लोगों को ये जगह इतनी पसंद है कि यहां 2021 में सबसे ज्यादा पर्यटक देखे गए थे। लद्दाख राफ्टिंग और ऊंची-ऊंची ट्रैकिंग के लिए भी जाना जाता है।

वाराणसी, उत्तर प्रदेश

विश्व का सबसे पुराना जीवित शहर, वाराणसी - जिसे काशी (जीवन का शहर) और बनारस के नाम से भी जाना जाता है, भारत की आध्यात्मिक राजधानी है। यह हिंदू धर्म के सात पवित्र शहरों में से एक है। इस साल काशी भी लोगों के बीच काफी पसंदीदा रहा, लोगों ने यहां तनाव को दूर करने के लिए और धार्मिक चीजों से जुड़ने के लिए यहां का रुख किया। यहां के घाट और गंगा आरती इस शहर को जीवंत कर देते हैं। आप भी मन की शांति के लिए इस शहर की खूबसूरती में शामिल हो सकते हैं।

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क, उत्तराखंड

जिम कॉर्बेट भी किसी हिल स्टेशन या रॉयल जगह से कम नहीं है, यहां की केवल जंगल सफारी के मजे लेने के लिए लोग यहां दूर-दूर से आते हैं। अगर आप भी वीकेंड की कोई ऐसी जगह देख रहे हैं, जहां घूमकर आप 1 या दो दिन में लौट सकते हैं, तो आपको अपने बच्चों के साथ या दोस्तों के साथ जिम कॉर्बेट जाना चाहिए। इस साल ये जगह वीकेंड ट्रिप के लिए लोगों की पहली पसंद रही है। दिल्ली से कुछ ही घंटे में पहुंचने वाली जगहों में जिम कॉर्बेट अपने बंगाल टाइगर के लिए जानी जाती है।

शिमला, हिमाचल प्रदेश

शिमला हमेशा से पर्यटकों के बीच सबसे पसंदीदा जगह रही है, हम जब भी हिल स्टेशन पर घूमने की बात करते हैं, तो हमारे दिमाग में सबसे पहले शिमला का ही नाम आता है। इस जगह को सबसे ज्यादा लोग फैमिली के साथ या अपने पार्टनर के साथ देखना पसंद करते हैं। शिमला अपनी कई औपनिवेशिक वास्तुकला से सजी दुकानों, कैफे, रेस्टोरेंट, को समेटा हुआ है। कई महीनों तक शिमला का मौसम काफी अच्छा रहता है, खासकर गर्मियों के महीनों में पर्यटकों का यहां तांता लगा रहता है। दिसंबर से फरवरी के आखिर तक कुछ दिनों तक यहां आप बर्फ का भी मजा ले सकते हैं।

मनाली, हिमाचल प्रदेश

हिमाचल प्रदेश का एक और प्रसिद्ध हिल स्टेशन मनाली भी इस साल लोगों के दिलों में बसा हुआ नजर आया। जैसे ही लॉकडाउन हटने की घोषणा हुई, वैसे ही लोगों आधे लोग शिमला निकल गए तो आधे लोग मनाली। मनाली की खूबसूरती ही ही कुछ ऐसी है कि लोगों की ट्रैवलिंग लिस्ट से ये कभी नहीं निकल पाता। इस हिल स्टेशन के आसपास कई ट्रैकिंग ऑप्शन हैं, साथ ही यहां ब्यास नदी के पास के शहर कुल्लू में राफ्टिंग भी करवाई जाती है। पार्वती नदी से सटे, कसोल, मणिकरण, तोश और छोटे गांवों के साथ पार्वती घाटी स्थित है, जो यात्रियों को बेहद आकर्षित करती है।