विदेश घूमने जा रहे हैं तो ना करें ये गलतियां, आप पर ही होगी सभी की नजरें

हर जगह का अपना रहन-सहन और कायदे-कानून होते हैं। आप भी जब कभी इन जगहों पर जाते हैं तो आपको वहीँ के नियमों की पालना करनी होती हैं। खासतौर से जब आप विदेश यात्रा पर जा रहे हो तो आपको ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत हैं। देखा जाता हैं कि जब आप नई जगह जाते हैं और कुछ अटपटा काम करते हैं तो सभी की निगाहें आप पर रहती हैं। ऐसे में आज हम आपको विदेशों के कुछ ऐसे नियम बताने जा रहे हैं जिन्हें जान आप अजीब परिस्थितियों में पड़ने और स्थानीय लोगों के सामने अपमानित होएं से बच सकेंगे। तो आइये जानते हैं इनके बारे में...

ईरान

ईरान में घूमने के दौरान इस बात का ध्यान जरूर रखें कि अगर आप किसी के घर खाने पर गए हैं और वहां कोई आपको दूसरी या तीसरी बार खाना देता है, तो उसे सर्व करवाकर खा सकते हैं। लेकिन यहां खुद से दोनों बार लेने से आपको असभ्य माना जा सकता है।

ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया में घूमने के दौरान टैक्सी लेना चाह रहे हैं, तो जरा ध्यान रखें यहां कि टैक्सी में पुरुषों को पीछे बैठते समय ड्राइवर द्वारा बुरा माना जा सकता है। यहां पुरुष ड्राइवर के बगल वाली सीट पर बैठते हैं। ये नियम वैसे महिलाओं के लिए नहीं है।

अर्जेंटीना

अर्जेंटीना में एक अजीब नियम है, सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे! यहां लोग बारिश के दिनों में डिनर पर नहीं जाते या किसी भी तरह का इस दौरान प्लान कैंसल कर देते हैं। अगर आपको भी यहां किसी से मिलने जाना है, तो ध्यान रखें कि उनसे बारिश के दिनों में न मिलें।

अफगानिस्तान

अगर आप अफगानिस्तान देश में घूमने के लिए जा रहे हैं, तो जरा एक बात ध्यान में रख लें। अगर आपसे यहां रोटी का टुकड़ा गिर जाता है, तो उसे फेंके नहीं। यहां के स्थानीय लोग रोटी गिरने पर उसे उठाते हैं, और चूमकर उसे प्लेट पर रख लेते हैं। वे दूसरे लोगों से भी इसी तरह की तहजीब की अपेक्षा करते हैं।

जापान

अगर आप जापान, चीन, दक्षिण कोरिया, वियतनाम में घूमने के लिए जा रहे हैं, और यहां आपको कोई गिफ्ट देते है, तो उसे दोनों हाथों से स्वीकार करें। दोनों हाथों से उपहार लेने का यहां मतलब है कि आप सामने वाले के बेहद आभारी हैं। एक हाथ से गिफ्ट लेने से आप उस व्यक्ति का अपमान कर रहे हैं, समझा जा सकता है।

चीन

अगर आप चीन घूमने के लिए जा रहे हैं, तो वहां की किसी भी मूर्तियों पर हाथ न फेरें। ये जानकार तो आप भी हैरान हो रहे होंगे कि ऐसा क्यों, तो हम आपको बता दें कि यहां बौद्ध संस्कृति में सिर को एक पवित्र अंग माना जाता है, जिस वजह से अगर आप ऐसा करते हुए लोकल्स को दिखते हैं, तो वो आपको असभ्य समझ सकते हैं।