अगर आप छुट्टियों में सुकून के प्यार भरे दो पल अपने पार्टनर के साथ बिताना चाहती हैं तो इन रिजॉर्ट्स से बेस्ट कोई और जगह आपके लिए नहीं हो सकती हैं। आजकल की भागती-दौड़ती जिंदगी में बहुत जरूरी होता है कि हम कुछ टाइम अपने लाइफ पार्टनर के साथ ऐसा बिताए जिसमें कोई तीसरा ना हो। वीकेेंड मेंं अगर आप चाहें तो इन रिजॉर्ट्स में घूमने जाने का प्लान बना सकती हैं। तो चलिए आपको बताते हैं उन 4 खूबसूरत रिजॉर्ट्स के बारे में।
हेरिटेज विलेज रिजॉर्ट एंड स्पा मानेसरहेरिटेज विलेज रिजॉर्ट एंड स्पा राजस्थान की हवेली फैशन में बना हुआ है। ये रिजॉर्ट दिल्ली-जयपुर हाइवे पर गुड़गांव के पास मानेसर में स्थित है। ये रिजॉर्ट दिल्ली से 43 किलोमीटर दूर है। यहां आपको इंडियन और वेस्टर्न स्टाइल का बेहतरीन मिश्रण देखने को मिलेगा।
कैंप वाइल्ड धौज फरीदाबाद दिल्ली के पास फरीदाबाद स्थित कैंप धौज, मांगर गांव के पास है। दिल्ली और गुड़गांव से नजदीक होने की वजह से यह वीकेंड गेटअवे के लिहाज से काफी फेमस है। भागदौड़ भरी जिंदगी से दूर सुकून के पल चाहिए तो अरावली की पहाड़ियों के बीच स्थित कैंप धौज जाने का प्लान जरूर बनाएं। यहां आप अपने पार्टनर के साथ एडवेंचर ऐक्टिविटीज को भी एंजॉय कर सकती हैं ।
सुरजीवन रिजॉर्ट मेवात
सुरजीवन रिजॉर्ट दिल्ली-जयपुर हाइवे एनएच-8 पर गुड़गांव के पास मेवात जिले में स्थित है। अगर दिल्ली से दूरी की बात करें तो 29 किलोमीटर की दूरी पर सुरजीवन रिजॉर्ट आपको मिल जाएगा। मतलब दिल्ली शहर से यहां पहुंचने में महज 1 घंटे का टाइम लगेगा।इस रिजॉर्ट का सेटअप गांव जैसा है। मिट्टी की दीवारें और छप्पर की छत जैसी चीजें आप्को इस रिजॉर्ट में नजर आएंगी।
बोटैनिक्स नेचर रिजॉर्ट सोहनादिल्ली से करीब 51 किलोमीटर दूर सोहना के पास दमदमा लेक के किनारे स्थित है बोटैनिक्स नेचर रिजॉर्ट। अरावली की पहाड़ियों के बीच स्थित यह रिजॉर्ट वैसे तो थोड़ा महंगा है लेकिन यह इतना खूबसूरत है और यहां करने को इतना कुछ है कि आपकी यह ट्रिप हमेशा के लिए यादगार बन जाएगी।