घूमने-फिरने का शौक लगभग सभी को होता हैं। लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं जो घूमने के लिए ऐसी जगहों का चुनाव करते हैं जो ख़ूबसूरती के साथ एंडवेंचर से भी भरी हो। जी हाँ, लोग ऐसी जगहों पर जाना पसंद करते हैं जहाँ का सफ़र बेहद खतरनाक हो और हर मोड़ पर खतरा हो। इसलिए आज हम उन लोगों के लिए कुछ ऐसी जगहों की जानकारी लेकर आए हैं जो एडवेंचर से भरपूर हैं और अपने खतरे के लिए जानी जाती हैं। तो आइये जानते है इन जगहों के बारे में।
* Huayna Picchuयह से इस प्रचीन शहर का नजारा पर्वत के शिखर से देखा जा सकता है। पर्वत के इस शिखर पर पहुंचने के लिए मुश्किल रास्तों में से होकर गुजरना पड़ता है।
* Moher Cliffs, Irelandखतरनाक रास्तों पर बाइकिंग करने का शौंक रखते हैं तो आयरलैंड का Moher Cliffs बैस्ट है। यहां पर जाना हर किसी के बस की बात नहीं।
* El Caminito Del Rey, Spainइस प्लेस को लिटल पाथवे ऑफ द किंग के नाम से भी जाना जाता है। इसे 1905 में बनाया गया था लेकिन इसके बाद इसकी कभी भी मुरम्मत नहीं की गई। इस रास्ते पर जानबूझ कर जाने का मतलब अपनी जाम जोखिम में डालने जैसा है।
* Trolltunga, Norwayसमुद्र स्थल से 1100 मीटर तक की ऊंचाई पर स्थित नॉर्वे की Trolltunga चट्टान का नजारा बेहद शानदार है। यहां तक पहुंचने के लिए 900 मीटर दूरी तय करनी पड़ती है।
* Mount Huashan, Chinaट्रैकिंग के शौकिंन लोगों के लिए यह बहुत अच्छी जगह है। यहां के खतरनाक सकरे रास्ते,खड़ी चट्टानें,सीढ़ियों को सफर बहुत मुश्किल है। कमजोर दिल वाले लोगों के लिए इस जगह के बारे में सोचना भी ठीक नहीं है।
* The Trift Suspension Bridge, Switzerlandयह ब्रिज स्विस आल्पस के पैदल यात्रियों के लिए सबसे शानदार और खतरनाक है। 170 मीटर लंबा और 100 मीटर ऊंचे इस ब्रिज पर एक समय में 5-6 लोग ही गुजर सकते हैं।