होटल में रूम बुक करते समय हो सकती हैं आपके पैसों की बचत, रखें इन बातों का ध्यान

कोरोना के इस कहर में सभी अपने घरों में कैद थे। हांलाकि अब धीरे-धीरे बाजार खुलने लगे है और लोग सावधानी के साथ काम पर जाने लगे हैं। कई लोग अवसाद ग्रसित हो चुके हैं और इसे दूर करने के लिए बाहर घूमने की चाह रखते हैं। इसके लिए बाहर ठहरने के लिए होटल की व्यवस्था भी देखनी पड़ती हैं जो कि तट्रिप का एक बड़ा और महत्वपूर्ण खर्चा होता हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं की कुछ तरीकों को अपनाकर आप होटल में रूम बुक करते समय पैसों की बचत की जा सकती हैं। आज हम आपको कुछ ऐसी ध्यान रखने वाली बातों के बारे में बताने जा रहे हैं जो रूम बुक करते समय आपके पैसे बचाने का काम करेगी।

- आजकल बड़े होटलों के अलावा कई छोटे-छोटे होटल भी खुल गए हैं, जो कि शहर की मैन लोकेशन पर नहीं होते। अगर ये किसी मैन लोकेशन पर भी होते हैं तो किन्ही गलियों में खुले होते हैं। इसलिए होटल बुक करने से पहले होटल की लोकेशन जरुर देख लें कि वहां से पब्लिक ट्रांसपोर्ट आसानी से मिल सकता है या नहीं? साथ ही वहां तक पहुंचना आसान है या नहीं?

- आजकल सभी होटल इंटरनेट से जुड़े होते हैं और ऑनलाइन बुकिंग करते हैं, इससे होटल को लेकर रिव्यू भी इंटरनेट पर मिल जाते हैं। इसलिए होटल में कमरा बुक करने से पहले लोगों के रिव्यू जरुर देख लें कि उस होटल की सर्विस कैसी है, या फिर कोई और घपला तो नहीं है?

- कई बार अपनी गाड़ी से किसी दूसरे शहर में जाते हैं तो आपको होटल में कमरे के साथ अपनी गाड़ी के बारे में भी सोचना पड़ता है। इसलिए होटल बुक करने से पहले पार्किंग के बारे में पूछ लें ताकि आपकी गाड़ी सुरक्षित रह सके। दरअसल कई होटल पार्किंग की व्यवस्था तो रखते हैं, लेकिन बाद में उसके चार्ज भी लेते हैं। इसलिए पहले भी पार्किंग चार्ज को लेकर बातचीत कर लें।

- वैसे तो कई होटल में रात के लिए रुम बुक करने पर ब्रैकफास्ट होटल की तरफ से ही होता है, लेकिन आप बेझिझक होटल स्टाफ से ब्रैकफास्ट को लेकर बातचीत कर लें कि इसका अतिरिक्त चार्ज होगा या नहीं, या फिर इसका निश्चित समय तो नहीं है। साथ ही वेज या नॉनवेज को लेकर भी कोई सवाल हो तो पूछ लें।

- कई बार किसी प्रोगाम या समारोह के लिए एक साथ होटल में कई कमरे बुक करने होते हैं। ऐसी स्थिति में ऑनलाइन बुकिंग के बजाय होटल जाकर कमरे देखकर ही कोई फैसला करें। साथ ही होटल स्टाफ से सुविधा को लेकर हर बात के लिए खुलकर बात करें कि वो क्या-क्या फ्री देंगे और किसका चार्ज लेंगे। साथ ही ये भी पूछे कि लोगों की संख्या को लेकर कोई नियम कानून है या नहीं।

- होटल में जब कभी भी कमरा बुक करें तो जमकर मोल-भाव करें, क्योंकि होटल में मोल-भाव करके आप आराम से अच्छे खासे पैसों की बचत कर सकते हैं। कई होटल वाले ज्यादा दाम मांगते हैं, लेकिन मोल भाव करने पर वो आसानी से दाम कम कर देते हैं।

- जब कभी भी होटल बुक करना हो तो चाहे वो ऑनलाइन हो या नहीं... हमेशा सीधे होटल में बात करें। अगर आप ऑनलाइन बुकिंग भी करवा रहे हैं तो फोन से होटल मैनेजमेंट से बात कर लें और जमकर सवाल पूछे। साथ ही कभी भी दलाल आदि के चक्कर में ना फंसे और सीधे ही होटल में जाकर कमरा बुक करें।

- हमेशा होटल का कमरा बुक करने से पहले होटल के चार्ज और टैक्स के बारे में खुलकर बात कर लें, ताकि बाद में कोई परेशानी ना हो।