बच्चों के इम्तेहान समाप्ति की ओर हैं और इसी के बाद ही बच्चे अपनी मानसिक थकान को दूर करने के लिए अपने परिवार के साथ घूमने जाना पसंद करते हैं। ऐसे में घूमने जाने से पहले कई तैयारियों की जरूरत पड़ती है, खासतौर से उस जगह पर ठहरने के लिए होटल की। जी हाँ, होटल ही वह जगह होती है जहाँ पूरे दिन घूमने के बाद आप आराम कर सकते हैं। ऐसे में जरूरी हो जाता है कि उस होटल के चुनाव के समय कई बातों का ध्यान रखा जाए जो आपको सहूलियत प्रदान करें। तो आइये जानते हैं होटल के चुनाव से जुड़ी इन महत्वपूर्ण बातों के बारे में।
* होटल बुकिंग करते वक्त इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि होटल सुरक्षित जगह पर हो और जिन जगहों पर घूमने की आपने योजना बनाई है, उससे ज्यादा दूर नहीं होना चाहिए। पहले से ही होटल के आस-पास के इलाके की जानकारी लें।
* रहने के साथ पेट भरने के लिए खाने की भी व्यवस्था चाहिए। होटल में खाने-पीने की अच्छी सुविधा होनी चाहिए, जैसे रेस्तरां के साथ काफी शॉप भी हो, जो आपकी छुट्टियों को और मजेदार बना देगा।
* होटल में कमरा आपके और परिवार के अनुरूप हों , कहीं ऐसा ना हो जाए कि आप घूमने गए और अपने रूम में भी घुमने जितनी जगह ना हो।पॉकेट डोर के साथ अलग बाथरूम, कपड़े धोने की सर्विस, कमरे में वाई-फाई सर्विस और पार्किंग सुविधा जैसी सहूलियत होनी चाहिए।
* जिस होटल को आप चुनने जा रहे हैं, उसकी रेटिंग्स और रिव्यू नेट पर जरूर चेक करें कि कहीं आप गलत होटल का चुनाव तो नहीं कर रहें।
* अगर आप होटल में रूम लेते हैं, तो इस रूम में रहने से पहले इसकी पूरी जाँच करले कि कहीं कोई कैमरा तो नहीं है जिससे की कोई आपकी निजी जिंदगी में दखल दे सकें।