बॉलीवुड विश्व की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म इंडस्ट्री है। बॉलीवुड की दीवानगी सिर्फ भारत देश में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी हैं। रोमांस, एक्शन या डॉक्यूमेंट्री किसी भी तरह की फिल्म हो बॉलीवुड में बनाई गई हैं। बॉलीवुड फिल्म बनाते समय जितनी महत्वपूर्ण स्टार कास्ट और कहानी होती हैं, उतना ही ध्यान फिल्मों की लोकेशन पर भी दिया जाता हैं। हर फिल्म की लोकेशन यानि कि बैकग्राउंड जितना शानदार होगा ऑडीअन्स उतना ही फिल्म से रिलेट करेगी। जब किसी लोकेशन को रोमांचकारी तरीके से फिल्मों में दिखाया जाता है, तो यह दर्शकों पर भी उतना ही अधिक प्रभाव छोड़ता है। आज हम आपको भारत की कुछ ऐसी लोकेशन के बारे में बताने जा रहे हैं जहां बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों की शूटिंग हुई है। आइये जानते हैं इन लोकेशन के बारे में...
फोर्ट अगुआडा गोवा न केवल भीड़ का पसंदीदा वेकेशन स्पॉट है, बल्कि फिल्म निर्माताओं के बीच भी एक लोकप्रिय जगह है। पिछले कई सालों में बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग गोवा में हुई है। लेकिन, अगर कोई एक फिल्म है जिसने फोर्ट अगुआड़ा को बेहद फेमस बनाया है, तो वो है सिंघम। सिंघम में आपने वो दृश्य तो देखा होगा जब अजय देवगन काजल अग्रवाल को बचाने के लिए गुंडों को मारते हैं? उस सीन को फोर्ट अगुआड़ा में शूट किया गया था। 1612 में पुर्तगालियों द्वारा निर्मित, फोर्ट अगुआड़ा व्यापारी जहाजों का मार्गदर्शन करने और दुश्मन के छापे पर नजर रखने के लिए बनाया गया था।
आमेर का किलाजयपुर से लगभग 11 किमी दूर स्थित, आमेर का किला एक विश्व धरोहर स्थल है। फिल्म बाजीराव मस्तानी ने आमेर किले में कई दृश्यों की शूटिंग की है। इसके अलावा वीर, जोधा अकबर, बोल बच्चन जैसी कई अन्य बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग भी यहां की गई थी। यह भारत में सबसे प्रसिद्ध बॉलीवुड शूटिंग स्थानों में से एक है। अगर आप यहां पर हैं तो पास स्थित हवा महल, सिटी पैलेस, जंतर मंतर, जल महल, नाहरगढ़ किला आदि देखना ना भूलें।
पांगोंग त्सोलद्दाख के पांगोंग त्सो लेक पर भी एक नहीं बल्कि कई फिल्मों की शूटिंग हुई है। बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म 3 ईडीअट्स के क्लाईमेक्स सीन को भला कौन भूल सकता है? ये फिल्म का काफी मशहूर सीन है जिसे पांगोंग त्सो पर फिल्माया गया था। इसके अलावा यहां फिल्म दिल से और जब तक है जान के कुछ सीन भी शूट किए गए थे। आने वाली फिल्मों में भी पांगोंग त्सो जरूर देखा जाएगा।
दिल्लीदेश की राजधानी दिल्ली सिर्फ पर्यटकों को ही नहीं बल्कि फिल्म निर्देशकों को भी अपना दीवाना बनाये हुए। दिल्ली में अब तक अनगिनत फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है। खासकर राजनीति पर आधारित फ़िल्में तो दिल्ली को बिना दिखाए बनाई ही नहीं जा सकती। जब भी फिल्मों में इंडिया को दिखाया जाता है तो शुरुआत होती है, इंडिया गेट से। बॉलीवुड के कई ऐसी फ़िल्में बनी है जिनकी पूरी शूटिंग दिल्ली में ही हुई है। जिसमे चांदनी चौक', 'लाल किला', 'कुतुबमीनार', 'दिल्ली एयरपोर्ट', 'कनॉट प्लेस', 'पुरानी दिल्ली' आदि को बखूबी दिखाया जाता है।
सिटी पैलेस उदयपुर झीलों के शहर के रूप में जाना जाने वाला उदयपुर आपके अंदर की कला को जगाकर रख देगा। उदयपुर की सबसे खूबसूरत और मशहूर जगह है यहां का सिटी पैलेस। पैलेस को शीशों, पत्थरों, जटिल नक्काशियों जैसी चीजों से डिजाइन किया गया है। यहां आकर लोगों को शाही अनुभव होता है। राम लीला के कुछ हिस्सों की शूटिंग यहां की गई थी, जबकि ये जवानी है दीवानी फिल्म में रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की उदयपुर यात्रा में भी इस खूबसूरत महल को दिखाया गया था। तो अगर आप उदयपुर जा रहे हैं, तो इस बात का ध्यान रखें कि आपकी बकेट लिस्ट में सिटी पैलेस भी जरूर हो।
अथिराप्पिल्ली वॉटरफॉल्सकेरल में अथिराप्पिल्ली वॉटरफॉल्स स्वर्गीय सुंदरता का नजारा है। यह वह स्थान है जहां बॉलीवुड फिल्म बाहुबली की शूटिंग की गई थी। फिल्मों में अधिकांश लोकप्रिय वॉटरफॉल्स दृश्यों की शूटिंग यहीं की गई थी। इसके अलावा, फिल्म गुरु से 'बरसो रे' की शूटिंग यहां की गई थी। वास्तव में, अथिराप्पिल्ली वॉटरफॉल्स केरल का सबसे बड़ा वॉटरफॉल्स है, और इसे भारत का नियाग्रा जलप्रपात भी कहा जाता है। इसके आसपास के लोकप्रिय आकर्षणों में कौथुका पार्क, चिमनी वन्यजीव अभयारण्य, चरपा जलप्रपात आदि शामिल है।
वाराणसी उत्तर प्रदेश का बनारस धार्मिक स्थल होने के साथ ही फिल्में शूट करने की भी बेस्ट लोकेशन में से एक है। सोनम कपूर की फिल्म रांझणा की शूटिंग वाराणसी में हुई थी। इसके अलावा दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन की सुपरहिट फिल्म 'पीकू' में भी वाराणसी के खूबसूरत घाट को बहुत ही शानदार तरीके से फिल्म में दिखाया गया है। आपको बता दें कि वाराणसी के घाट पर कई मॉडल्स शूट भी होते हैं।
शिलांग जब फिल्म की शूटिंग की बात आती है, तो भारत के सेवन सिस्टर्स या पूर्वोत्तर भारतीय राज्य असल में देश के कम एक्सप्लोर किये जाने वाले हिस्से हैं। शिलांग - मेघालय की राजधानी - रॉक ऑन, का सीक्वल रॉक ऑन 2 की शूटिंग के लिए इसी लोकेशन को चुना गया था। निर्माता मेघालय में म्यूजिक फेस्टिवल के दृश्य को कैप्चर करना चाहते थे, जिसे बैंगलोर के बाद भारत की अगली रॉक राजधानी माना जाता है। यदि आप रॉक संगीत से प्यार करने वाले व्यक्ति हैं, तो आपको शिलांग जरूर जाना चाहिए।