दुनियाभर में मशहूर है दिल्ली के ये मन्दिर, नवरात्रि में करे इनकी सैर

नवरात्रि का पर्व पूरे देशभर में बड़े ही उत्साह से मनाया जाता है। माँ दुर्गा की पूजा देशभर में बड़े ही खास अंदाज़ में की जाती है। देशभर में मातारानी के कई प्रसिद्द मंदिर स्थित हैं, लेकिन आज हम आपको दिल्ली के कुछ ऐसे मंदिरों के बारे में बताने जा रहे हैं जहाँ की पूजा अपने आप में बहुत चर्चित है। हालाँकि नवरात्रि खत्म होने में सिर्फ 2 ही दिन शेष है। लेकिन फिर भी आप दुर्गा माँ की पूजा का हिस्सा बन सकते है। तो आइये जानते है दिल्ली के इन प्रसिद्द मंदिरों के बारे में.....


* कालकाजी मंदिर

दिल्ली के इस प्राचीन मंदिर में दुर्गा जी के काली स्‍वरूप की पूजा होती है। नवरात्र के दौरान यहां खास आयोजन किए जाते हैं, जिसे देखने के लिए भक्त हजारों की संख्या में आते हैं। इसकी खासियत यह है कि इस मंदिर को पूरी तरह संगमरमर से बनाया गया है।

* झंडेवालान माता मंदिर

दिल्ली आने वाले देशी-विदेशी ट्रैवलर्स इस मंदिर को खासतौर पर देखने के लिए आते हैं। नवरात्रे के पूरे 9 दिन यहां खास रौनक देखने को मिलती है। इस मंदिर में एक गुफा भी है, जिसमें स्थापित मूर्ति काफी प्राचीन है।


* छतरपुर माता का मंदिर

यह भारत का दूसरा सबसे बड़ा मंदिर है और इसे शक्ति पीठ के नाम से भी जाना जाता है। इस मंदिर में हर धर्म के लोगों को आने की इजाजत है। सफेद संगमरमर से बना यह मंदिर 70 एकड़ तक फैला हुआ है।


* चितरंजन पार्क मंदिर

साउथ दिल्ली में मौजूद इस मंदिर का माहौल कलकत्ता की तरह है। यहां देवी की पूजा भी बंगाली तरीके से की जाती है। नवरात्रि के दौरान यहां पंडाल लगाए जाते है और मंदिर में आने वाले भक्तों का खास स्वागत किया जाता है।