गर्मियों की इन छुट्टियों में सभी घूमने जाना पसंद करते है और इसके लिए लोग ऐसी जगह का चुनाव करते हैं जो ठंडक से भरपूर हो और आपके छुट्टियों को यादगार बनाए। ऐसे में मनाली घूमने जाना बेस्ट रहता हैं। क्योंकि यहाँ का वातावरण और प्राकृतिक दृश्य आपके मन को सुकून प्रदान करता हैं। मनाली के इस ट्रिप को यादगार बनाने में आपकी मदद करेंगे कुछ अडवेंचर स्पोर्ट्स जिसकी वजह से यह आपके लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन साबित होगा। तो आइये जानते हैं उन अडवेंचर स्पोर्ट्स के बारे में जो मनाली की ट्रिप को यादगार बनाने में आपकी मदद करेंगे। स्कीइंग दुनिया भर के पर्यटक रोहतांग पास में स्कीइंग करने आते हैं। यहां नए और अनुभवी दोनों लोगों के लिए स्कीइंग की व्यवस्था है। विशेषज्ञों की देखरेख में स्कीइंग का मौका मिलेगा।
रिवर क्रॉसिंग किसी नदी पर बोटिंग का मजा तो आपने खूब लिया होगा। हो सकता है आपको तैराकी का भी शौक हो लेकिन नदी को ऊपर से रस्सी के सहारे क्रॉस करने के बारे में क्या ख्याल है? यह ऐसी अडवेंचर ऐक्टिविटी है जो मनाली ट्रिप में आपको बिल्कुल भी मिस नहीं करनी चाहिए। पैराग्लाइडिंग मनाली में आने वाले पर्यटकों की लिस्ट में पैराग्लाइडिंग अकसर टॉप पर होता है। मनाली के खूबसूरत वादियों के ऊपर पक्षी की तरह उड़ते चले जाने की रोमांच कल्पना नहीं की जा सकती है। बस, उड़ते हुए इसे महसूस ही किया जा सकता है। अगर आप भी गर्मियों में मनाली जा रहे हैं तो पैराग्लाइडिंग मिस मत करिएगा।
रिवर राफ्टिंग रिवर राफ्टिंग मनाली की सबसे थ्रिलिंग ऐक्टिविटीज में से एक है। मनाली में रिवर राफ्टिंग करने का सबसे अच्छा समय गर्मियों का मौसम है। जह हिमालये से पिघलने वाली बर्फ ब्यास नदी में पर्याप्त पानी ले आती है। हालांकि, मॉनसून में नदी में पानी ज्यादा होने की वजह से यह खतरनाक हो सकता है।