कर रहे हैं हिल स्टेशन पर घूमने जाने की तैयारी, अपने बैग में जरूर रख लें ये सामान

आने वाले दिनों में तेज गर्मियां आने वाली हैं जिसके लिए लोग अभी से हिल स्टेशन पर घूमने जाने की तैयारी करने लगे हैं। शहरों में गर्मी बढ़ते ही लोग पहाड़ों की तरफ जाने लगते हैं। यहां की हरियाली, मौसम और शांति लोगों को अपनी तरफ खींचती है। देश में कई ऐसे शहर हैं जो हिल स्टेशन के तौर पर जाने जाते हैं। अगर आप भी आने वाले दिनों में हिल स्टेशन घूमने का प्लान कर रहे हैं, तो हम आपको बता दें, हिल स्टेशन की यात्रा करते समय ऐसी बहुत सी चीजें होती हैं, जिनकी जरूरत हमें किसी भी वक्त पड़ सकती है। हम आपको उन्हीं चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके बैग में जरूर होनी चाहिए। तो आइये जानते हैं इन चीजों के बारे में...

लेदर जैकेट

सर्दियां हो या गर्मियां, जिस भी हिल स्टेशन की यात्रा करने के लिए जाएं, अगर वहां का तापमान 15 डिग्री से कम है, तो अपने साथ लेदर जैकेट ले जाना न भूलें। ये जैकेट काफी गर्म होती हैं और आपको ठंड लगने से बचाती हैं। हिल स्टेशन पर मौसम कभी स्थिर नहीं रहता, इसलिए आपको अपने बैग में लेदर जैकेट जरुर केरी करना चाहिए। लेदर जैकेट पहनने में भी काफी कूल लगती हैं और इनमें फोटोज भी बहुत अच्छी आती हैं।

स्किन केयर प्रोडक्ट्स

हिल स्टेशन की यात्रा के दौरान अपने बैग में स्किन केयर प्रोडक्ट्स ले जाना न भूले। वहा की ठंडी हवा आप की तव्चा को रूखा और बेजान बना सकती है जिसकी वजह से आप परेशान हो सकते है। जिन लोगो की स्किन ड्राई होती है उनकी स्किन ठंडे माहौल में रूखी हो जाती है। इसलिए हिल स्टेशन की यात्रा के समय स्किन केयर प्रोडक्ट्स ले जाना न भूले।

फर्स्ट ऐड किट

कई बार ऐसा होता है कि जब भी आप अपने परिवार के लोगों और दोस्तों के साथ यात्रा करते हैं तो किन्हीं कारणों से घूमने फिरने में चोट लग जाती है। या फिर मौसम के कारण सर्दी आदि हो जाती है। ऐसे में जब भी यात्रा पर जाएं तो अपने ट्रेवल बैग पैक करें तो अपने साथ फर्स्ट ऐड किट जरुर साथ लेकर जाएं।

दो तरह के जूते

बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो अपने साथ ड्रेस के मैचिंग कर जूते साथ लेकर जाते हैं लेकिन अगर आप अपनी टांगों को को ठंड से बचाना चाहते हैं तो मैचिंग के जूते रखने से अच्छा है अपने साथ एक स्नीकर और हाई टॉप शूज लेकर जाएँ जो आपके पैरों को ऊपर तक कवर करेंगे। हाई टॉप शूज आपको ठंड के लिए अच्छे होते हैं।

आपातकालीन नंबर रखें साथ

अपने क्षेत्र से बाहर आप कहीं भी घूमने जा रहे हो, अपने पास एक आपातकालीन नंबर जरूर रखें। हिल स्टेशन की प्लानिंग करने से पहले अपने फोन में एमरजेंसी नंबर जरूर रखना चाहिए, क्योंकि पहाड़ों पर कभी-कभी सिगनल नहीं आते हैं, तो ऐसे में आप फोन बूथ से अपने करीबियों से सम्पर्क कर सकते हैं। कभी-कभी दुर्घटना होने पर भी ऐसे नंबर बहुत काम आते हैं।

सनग्लासेज

हिल स्टेशन वाले पर्यटन स्थलों पर भले ही ठंड अधिक होती है लेकिन पहाड़ी के ऊपर कभी-कभी धूप सीधी आँखों में पड़ती है। अगर आप मनाली और शिमला जैसे पर्यटन स्थलों पर ट्रेकिंग के लिए जाते हैं तो आपको सनग्लासेज की जरूरत पड़ सकती है। सनग्लासेज आपकी आँखों को कई चीजों से कवर करते हैं और इन्हें पहने हुए आपकी फोटो भी काफी अच्छी आएगी।

हिल स्टेशन पर ले जाने वाली अन्य चीजें

ऊपर बताई गई चीजों के साथ-साथ हिल स्टेशन ट्रिप की पैकिंग में एक्स्ट्रा मौजे, स्किन केयर प्रोडक्ट्स, छतरी या रेनकोट, कम्फर्टेबल शूज, वूलेन कैप, ग्लव्स, मफलर रखना न भूलें। और हां, फोटोज के लिए एक अच्छा DSLR कैमरा भी जरूर रख लें।