भारत में ऐसी जगह की बात करें जहां खुलकर एंजॉय किया जा सकें, तो गोवा का नाम सबके जहन में आता हैं। गोवा भारतीयों का ही नहीं बल्कि विदेशियों का भी पसंदीदा हॉलिडे डेस्टिनेशन है। गोवा अपने बीचेस, लेट नाइट पार्टी, बीयर आदि के लिए काफी फेमस है। गोवा एक ऐसा राज्य है जहां की जीवन शैली भारत के अन्य राज्यों से बिलकुल अलग है, यहाँ पर्यटक अपनी यात्रा का मजा खुल कर ले सकते हैं और नाईट लाइफ एन्जॉय कर सकते हैं। गोवा में मस्ती करने के सभी के अपने-अपने तरीके हैं लेकिन आपको गोवा में आकर कुछ चीजों का ध्यान जरूर रखना चाहिए। यहां घूमने आए लोग कई बार ऐसी गलतियां कर बैठते हैं जिसकी वजह से उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता हैं। आज हम आपको उन बातों के बारे में बताने जा रहे है जिन्हें आपको गोवा में करने से बचना चाहिए।
सही टैक्सी का चुनाव करेंअगर आप गोवा की यात्रा करने जा रहें है तो गोवा पहुँचने के बाद आपको टैक्सी किराये पर लेनी होती। हवाई अड्डे या रेलवे स्टेशन से मिलने वाली टैक्सी लेते समय या तो प्रीपेड टैक्सी का चुनाव करें या फिर ऐसी टैक्सी लें जो मीटर या टैरिफ कार्ड का इस्तेमाल करती हो। जो टैक्सी चालक मीटर या टैरिफ कार्ड का पालन नहीं करते वो आपसे ज्यादा पैसे चार्ज कर सकते हैं। ऐसे टैक्सी चालकों से आपको बचना चाहिए। अगर आप गोवा में सस्ती टैक्सी चाहते हैं तो बाइक टैक्सी का विकल्प चुन सकते हैं। ये आपको बहुत सस्ती पड़ेंगी।
ना फैलाए कचरा अगर आप गोवा ट्रिप पर हैं तो ध्यान रहे आपको यहां कचरा नहीं फेंकना है। गोवा में बीचेस, सुंदर और प्राचीन किले, शानदार रिजॉर्ट के लिए पसंद किया जाता है। अगर आप इस तरह की गंदगी फैलाएंगे तो यहां की सुंदरता को बेहद नुकसान पहुंच सकता है। साथ ही आप पर फाइन भी लग सकता है। यहां बीचेस के आसपास किसी भी तरह की चीजों के रैपर और बीयर की बोतल छोड़कर न जाएं। हर तरफ कचरा फैलाने से अच्छा है कि आप कूड़े को डस्टबिन में फेंक दें।
टॉपलेस होकर घूमना यह सजेशन गर्ल्स एंड बॉयज दोनों के लिए है। गोवा में आप अपनी मर्जी के हिसाब से कुछ भी पहनें लेकिन टॉपलेस होकर घूमना समझदारी नहीं है। भारत में बीच पर टॉपलेस या न्यूड होकर घूमने की मनाही है। गैरकानूनी होने के अलावा यह मोरली भी करेक्ट नहीं है क्योंकि बीच पर बच्चे भी आते हैं। आपको अपनी मस्ती के चक्कर में दूसरों के लिए परेशानी खड़ी नहीं करनी है।
अनजान लोगों की तस्वीरें लेने से बचेंजब पर्यटक गोवा जैसी खूबसूरत जगह की यात्रा करते हैं तो सभी फ़ोटोग्राफ़ी के शौकीन लोग सूर्यास्त, समुद्र तटों और स्मारकों के पास फोटो क्लिक करना नहीं भूलते। लेकिन फोटो क्लिक करते समय उन लोगों की फोटो लेने से बचें जिनको आप नहीं जानते। आप किसी की परमिशन लेकर फोटो क्लिक कर सकते हैं लेकिन बता दें कि बिना किसी अनुमति के बिना उसकी तस्वीरें क्लिक करना आक्रामक और अवैध है।
छोटे कपड़े पहनने वाले लोगों को न घूरेंगोवा बीचेस के लिए बेहद फेमस है और यहां छोटे कपड़े पहनना काफी आम बात है। जब भी कोई दूसरे राज्य का व्यक्ति गोवा में घूमने आता है, तो बीचेस पर बैठी छोटे कपड़ों में लड़कियों को घूरना शुरू कर देता है। आपके देखने का तरीका सामने वाले व्यक्ति को असहज महसूस करा सकता है, क्या पता शायद आपके इस व्यवहार पर वो आपत्ति जता दे और आपको जेल भी भेज दे।
न बनें सुपरमैन गोवा में आपको हर तरह के एडवेंचर स्पोर्ट्स का मजा मिलेगा लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आप एडवेंचर के चक्कर में अपनी सेफ्टी भूल जाएंगे। आपको सेफ्टी जैकेट या लाइफ गार्ड के साथ ही किसी भी एडवेंचर स्पोर्ट को करना है।