क्या आप भी घूमने के लिए ट्रैवल एजेंट से ले रहे हैं पैकेज, इन 5 चीजों पर जरूर दें ध्यान

हर कोई अपनी दैनिक दिनचर्या से आराम चाहता हैं और इसके लिए वह घूमना-फिरना पसंद करता हैं ताकि रिलैक्स हुआ जा सकें। इसके लिए व्यक्ति ट्रिप प्लान करता हैं ताकि आरामदायक तरीके से यह समय बिताया जा सकें। कई लोग इसके लिए ट्रैवल एजेंट से पैकेज लेना पसंद करते हैं। लेकिन पैकेज लेने से पहले भी जरूरी हैं कि इसके बारे में एजेंट से सभी बातें कर ली जाए ताकि परेशानियों का सामना करने से बचा जा सकें। तो आइये जानते हैं उन सवालों के बारे में जिन्हें ट्रैवल पैकेज लेते समय एजेंट से जरूर पूछने चाहिए।

जगह के बारे में

सबसे पहले अपनी पसंद की जगह तय करें और उसके बारे में पूरा सर्च करें। इसके बाद ट्रैवल एजेंट से इस जगह के बारे में पूछें और अपना ट्रिप प्लान करें। सारी जानकारी जुटाने के बाद अगर आपको लगे कि हां ये जगह वाकई घूमने लायक है तभी इसका पैकेज लें।

प्लान को कराएं कस्टमाइज

ट्रैवलर जैसा पैकेज दे उसे वैसे ही न ले लें। अब आप अपने पैकेज को अपनी जरूरत के अनुसार भी कस्टमाइज करा सकते हैं। आप जिन चीजों को हटवाना चाहते हैं वो हटवाएं और उनकी जगह जो चीजें आप चाहती हैं उन्हें शामिल कराएं।

पैकेज में शामिल सुविधाओं के बारे में लें पूरी जानकारी

ट्रैवल पैकेज में घूमाने फिराने से लेकर खाने पीने के अलावा कई सुविधाएं दी जाती हैं। जिस समय आप पैकेज फाइनल करें उस समय एजेंट से हर जानकारी अच्छे से ले लेनी चाहिए, क्योंकि आपको इन चीजों के बारे में मालूम होगा तभी तो आप ट्रिप के दौरान इनका फायदा ले पाएंगे। इसके साथ ही अगर बताई गई सुविधाएं रास्ते में नहीं दी गई तो आप ट्रैवल एजेंसी पर क्लेम भी कर सकते हैं।

पैकेज में जो चीजें नहीं शामिल

ट्रैवल पैकेज लेने से पहले एजेंट से यह सवाल भी करें कि इस प्लान में क्या चीजें शामिल नहीं है। आपको ट्रिप के दौरान कुछ सरप्राइज लगें। इससे बेहतर होगा आप पहले से वैसी ही प्लानिंग करके जाएं और रास्ते में किसी भी तरह की दिक्कत का सामना न करें।

पैकिंग

जिस जगह पर घूमने जा रहे हैं वहां के मौसम और खान-पान के बारे में भी सारी जानकारी ले लें। जैसे अगर आप विदेश जा रहे हैं तो कई सारी जगह ऐसी हैं जहां वहां जाने वालों को वहीं का कल्चर फॉलो करना होता है।