गर्मियों के दिनों में इन मंदिरों में जा कर मिलेगी ठंडक

गर्मियों ने अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया हैं। और थोड़े समय बाद ही बच्चों की छुट्टियां भी शुरू होने वाली हैं। अगर ऐसे में आप घूमने जाना चाहते हैं और आप किसी धार्मिक यात्रा पर जाना चाहते हैं लेकिन मंदिर का चुनाव करना मुश्किल हो रहा हैं। तो आज हम आपकी दुविधा को हल करते हैं। क्योंकि आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे मंदिर के बारे में जो गर्मियों में ठंडक का अहसास दिलाये। गर्मी के मौसम में हिल स्टेशन पर स्थित ये मंदिर आपको गर्मी में सर्दी का एहसास कराएंगे और आपकी धार्मिक यात्रा की इच्छा भी पूरी हो जाएगी।तो आइये जानते हैं इन मंदिरों के बारे में।

* बिड़ला मंदिर : यह मंदिर मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में है। भोपाल में यह मंदिर अरेरा हिल्स पर है। जहां शाम ढलते ही सर्द मौसम अंगड़ाई लेने लगता है। यहां से भोपाल का भव्य नजारा देखते ही बनता है।

* सलकनपुर देवी मंदिर : यह मंदिर मध्यप्रेदश के सीहोर जिले के सलकनपुर गांव में है। 1000 फीट ऊंची पहाड़ी पर मौजूद इस मंदिर में माता बिजासन देवी की मूर्ति है। देवी मां का यह मंदिर भोपाल से 75 किमी दूर है।

* मैहर देवी मंदिर : यह मंदिर सतना जिले के मैहर तहसील में है। यहां मां सती का हार गिरा था। यह मंदिर 51 शक्तिपीठों में से एक है। यहां गर्मी के मौसम में भी सुकून देने वाली सर्दी रहती है।

* वैष्णो देवी मंदिर : मां वैष्णो देवी का मंदिर जम्मू में है। जहां वर्षभर मौसम अमूमन सर्द ही रहता है। मां के इस धाम में हर वर्ष अनंत भक्त दर्शन के लिए जाते हैं।