ट्रेवलिंग के दौरान हो पैसों की कमी, देश की इन जगहों पर खा सकते है मुफ्त में खाना

ट्रेवलिंग के दौरान कब क्या हो जाए कुछ कहा नहों जा सकता हैं। ट्रेवलिंग के दौरान कभी भी पैसों की किल्लत आ सकती हैं। ऐसे में व्यक्ति को सबसे ज्यादा जरूरत होती हैं अपना पेट भरने का जुगाड़ करने की। हांलाकि हमारे देश में हर रोज करोड़ों लोग भूखे ही सो जाते हैं। वहीँ दूसरी ओर कई ऐसे लोग हैं जो दूसरों का सहारा बनते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे लोगों के बारे में बताने जा रहे हैं जो मुफ्त में राहगीरों और जरूरतमंदों को भोजन करवाते हैं। आइये जानते हैं इनके बारे में।

जनकीय भक्षणशाला, पाथीरापल्ली, केरल (Janakeeya Bhakshanasala)
केरल का यह रेस्ट्रॉन्ट न सिर्फ बढ़िया सामाजिक काम कर रहा है बल्कि यहां का खाना भी लाजवाब है। इस रेस्ट्रॉन्ट में कस्टमर्स से खाने के पैसे नहीं लिए जाते बल्कि वहां पर रखे एक डोनेशन बॉक्स में आप अपनी मर्जी से पैसे दान कर सकते हैं। इस पैसे को जरूरतमंदों के खाने पर खर्च किया जाता है। यहां पर ऑर्गेनिक फॉर्म भी है जो कि 2.5 एकड़ में फैला हुआ है। यहां उगाई जाने वाली सब्जियों से रेस्ट्रॉन्ट में खाना बनाया जाता है। यहां उगाई जाने वाली सब्जियों को भी लोग खरीदकर ले जाते हैं।

एक्सचेंज ओवर कॉफी, दिल्ली (Xchange Over Coffee)
दिल्ली के नॉर्थ कैंपस एरिया में यह लाजवाब जगह हर किसी को पसंद आएगी। यहां पर आप किताबों के बदले फूड एक्सचेंज कर सकते हैं। इस जगह को XCO नाम से जानते हैं और यहां बैठने के लिए बहुत कम जगह है। लेकिन आपको यहां हमेशा भीड़ दिखाई देगी। आप मेन्यू में से कुछ भी चुनकर बदले में नॉवेल डोनेट कर सकते हैं।

पप्पडावाडा, कोच्चि (Pappadavada, Kochi)
कोच्चि में एक रेस्ट्रॉन्ट के बाहर इसकी मालिक ने एक फ्रिज रखा है और वह लोगों से बचा हुआ खाना इसमें रखने की रिक्वेस्ट करती है। यह खाना जरूरतमंद खा सकते हैं। इस फ्रिज का नाम ट्री ऑफ गुडनेस रखा गया है।

अमृतसर स्वर्ण मंदिर (Golden Temple, Amritsar)
रिपोर्ट्स की मानें तो अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में रोजाना 1 लाख से ज्यादा लोगों को खाना खिलाया जाता है। यह कोई रेस्ट्रॉन्ट नहीं बल्कि धार्मिक स्थल है। यहां पर कोई भी आकर भरपेट खाना खा सकता है।