कोरोना काल में लंबे समय के बाद अब स्कूल-कॉलेज खुलने की शुरुआत हुई हैं। देश की राजधानी दिल्ली में कई लाखों स्टूडेंटस पहुंचते हैं और अपने अच्छे करियर के लिए कॉलेज में प्रवेश लेते हैं। कॉलेज लाइफ में स्टूडेंट्स हॉलिडे वाले दिन घूमने के लिए ऐसी जगहों का चुनाव करते हैं जो उनके मुताबिक परफेक्ट हो। ऐसे में आज हम आपके लिए दिल्ली की कुछ ऐसी ही जगहों की जानकारी लेकर आए हैं जहां कॉलेज स्टूडेंट्स घूमने का मजा ले सकते हैं। तो आइये जानते हैं इन जगहों के बारे में।
लाल किला
अगर आप कॉलेज के छात्र-छात्राएं हैं तो आपको देश के इतिहास में भी रूचि लेनी चाहिए। इसके लिए सबसे अच्छी जगह लाल किला है। जहां हमारे देश की आजादी से लेकर इतिहास की कई अहम जानकारियां आपको मिल सकती हैं। इसके अलावा ये घूमने के लिए भी काफी अच्छी जगह है और लोग यहां जाना काफी पसंद करते हैं। इसके अलावा यहां आपको खाने-पीने की भी काफी अलग-अलग तरह की चीजें मिल जाएंगी, इसके लिए आप लाल किले के ठीक सामने स्थित चांदनी चौक और जामा मस्जिद जा सकते हैं। यहां आपको शाकाहारी खाने से लेकर मांसाहारी खाने की कई चीजें मिल जाएंगी।
हौज खास
कॉलेज के छात्र-छात्राओं के लिए घूमने और खाने-पीने के लिए सबसे पहली और अच्छी जगह हौज खास हो सकती है। वैसे तो यहां का नजारा शाम को देखने वाला बनता है, लेकिन आप यहां सुबह भी जा सकते हैं। यहां कई हैंगआउट प्लेस भी हैं। यहां आपको शाकाहारी खाने से लेकर मांसाहारी खाने तक के स्वादिष्ट व्यंजन मिल सकते हैं। अपने दोस्तों के साथ आप यहां बैठकर कॉफी, जूस, शेक, चाय का आनंद भी ले सकते हैं। यहां मौजूद झील भी लोगों का दिल जीतती है, जहां जाकर आप शांति के पल बीता सकते हैं।
कुतुब मीनार
आप कॉलेज के छात्र-छात्राएं हैं तो फिर आप दिल्ली के मशहूर स्मारक कुतुब मीनार भी जा सकते हैं। यहां दूर-दूर से लोग घूमने आते हैं और यहां जाकर आप अपने दोस्तों संग अच्छी तस्वीरें भी ले सकते हैं, जो आगे चलकर आपकी यादें ताजा करने का काम कर सकती हैं। इसके अलावा यहां आपको कुतुब कॉम्पलेक्स में आयरन पिलर और अलाई दरवाजा भी देखने को मिलेगा। कुतुब मीनार के पास ही आप स्ट्रीट फूड का भी आनंद ले सकते हैं। छोले-भटूरे से लेकर अलग-अलग तरह के खाने का आप यहां स्वाद ले सकते हैं।
कनॉट प्लेस
अगर आप घूमने के शौकीन हैं तो आप दिल्ली के कनॉट प्लेस भी जा सकते हैं। ये कॉलेज के छात्र-छात्राओं की काफी पसंदीदा जगहों में से एक है। यहां मौजूद सैट्रल पार्क भी घूमने की काफी अच्छी जगह है, जहां आप अपने दोस्तों के साथ सूकुन के पल बिता सकते हैं। कनॉट प्लेस को युवा सीपी के नाम से ज्यादा जानते हैं। इसके अलावा यहां कई अच्छे कैफे भी हैं, जहां आप कॉफी और चाय का आनंद भी ले सकते हैं। यही नहीं, यहां स्थित पालिका बाजार से आप अपने और आपके दोस्त जी भरकर कपड़े वगैरह भी खरीद सकते हैं।