मो‍बाइल एक्‍सेसरीज की खरीददारी के लिए बेस्‍ट हैं दिल्‍ली के ये 5 मार्केट्स, करें दिल खोलकर शॉपिंग

आज के समय में सभी लोगों के लिए मोबाइल शरीर का अभिन्न अंग बन चूका हैं और इसके चलते व्यक्ति जितना ध्यान अपना रखता है उससे कहीं ज्यादा मोबाइल का रखता हैं। यहाँ तक की फैशन के इस जमाने में व्यक्ति अपने मोबाइल को अपडेट रखना पसंद करता हैं और इससे जरूरी हर चीज खरीदने की इच्छा रखता हैं। इसलिए आज हम आपके लिए दिल्‍ली के ऐसे मार्केट्स की जानकारी लेकर आए हैं जो मो‍बाइल एक्‍सेसरीज की खरीददारी के लिए बेस्ट हैं। तो आइये जानते है इन मार्केट्स के बारे में।

* गफ्फार मार्केट

दिल्‍ली के फेमस इलाके करोल बाग से सटे हुए गफ्फार मार्केट को मोबाइल मार्केट के नाम से भी जाना जाता है। यहां पर मोबाइल से जुड़ा हर सामान सस्‍ते दामों में मिल जाता है। यहां आपको मोबाइल कवर, मोबाइल बैग और हेडफोन वगैरह बहुत ही अच्‍छे और वैरायटी में मिलते हैं। मगर, यहां मिलने वाले सामना के साथ आपको कोई गारंटी और वॉरंटी नहीं मिलती।

* नेहरू प्‍लेस

वेस्‍ट दिल्‍ली के नेहरू प्‍लेस को एलेक्‍ट्रॉनीक आइटम्‍स का सबसे बड़ा मार्केट माना जाता है। इस मार्केट में आपको लैपटॉप से लेकर मोबाइल और मोबाइल एक्‍सेसरीज सभी सस्‍ते दामों में मिल जाती हैं। इस मार्केट की अच्‍छी बात यह है कि यहां से आप गारंटी और वॉरंटी के साथ सामान खरीद सकती हैं। आप यहां से मोबाइल से जुड़ा हर सामान सस्‍ते दामो में खरीद सकती हैं। यहां आप सस्‍ते और अच्‍छे टेम्‍पर्ड ग्‍लास भी अपने मोबाइल पर लगवा सकती हैं।

* भागिरथी मार्केट

लाल किला के बिलकुल सामने एक मार्केट है जो केवल दिल्‍ली में ही नहीं बल्कि पूरे भारत में सस्‍ते बिजली के सामान, एलेक्‍ट्रोनिक आइटम्‍स और मोबाइल के लिए फेमस है। यहां आपको बेहद सस्‍ते दामों में हर चीज मिल जाएगी। खासतौर पर अगर आपको सस्‍ती और खूबसूरत मोबाइल एक्‍सेसरीज चाहिए तो आपके लिए मार्केट बहुत ही अच्‍छा है। आपको मोबाइल एक्‍सेसरीज में यहां पर डिजाइनर हेड फोन, ईयर फोन, मोबाइल कवर और मोबाइल बैग्‍स मिल जाएंगे। इस मार्केट में आपको ब्रांडेड और नॉन ब्रांडेड दोनों तरह का सामान मिल जाएगा। आप यहां पर बार्गेंनिंग भी कर सकती हैं।

* कमला मार्केट

कमला मार्केट को स्‍टूडेंट मार्केट भी कहा जाता है क्‍योंकि यह दिल्‍ली यूनिवर्सिटी के पास है और यहां पर हर वक्‍त स्‍टूडेंट्स की भीड़ लगी रहती है। स्‍टूडेंट्स की वजह से यहां पर हर सामान सस्‍ता मिलता है। बेस्‍ट बात तो यह है कि स्‍टूडेंट की पसंद को ध्‍यान में रखते हुए यहां के दुकनदान नई-नई एक्‍सेसरीज लाते रहते हैं। यहां मोबाइल एक्‍सेसरीज के अलावा सस्‍ते कपड़े, गहने और फुटवेयर भी मिलते हैं।

* पालिका बाजार

दिल्‍ली का दिल कहे जाने वाले कनॉट प्‍लेस में मौजूद पालिका बाजार एक अंडर ग्राउंड मार्केट है। इस मार्केट में आपको काफी फैंसी सामान मिल सकता है। आउटफिट से लेकर छोटे एलेक्‍ट्रॉनिक आइटम तक सभी कुछ आप यहां से सस्‍ते दामों में खरीद सकती हैं। अगर आपको अच्‍छी और सस्‍ती मोबाइल एक्‍सेसरीज की तलाश है तो आप इस मार्केट से शॉपिंग कर सकती हैं। बस यहां आपको शॉपिंग करते वक्‍त थोड़ी सावधानी बरतने की जरूरत पड़ती है। यहां आप बार्गेंनिंग जरूर करें। यहां आपको मोबाइल एक्‍सेसरीज की कई वैरायटी मिल जाएगीं।