दुनिया के 5 सबसे रोमांटिक जगह, इनकी ख़ूबसूरती देख दंग रह जाएँगे

हर कोई चाहता है कि अपने पार्टनर के साथ ऐसी जगह घूमने के लिए जाया जाए, जहाँ का सुकून और ख़ूबसूरती आपके दिल को भा जाए और घूमने का मन करें। ऐसे में आप भी कहीं घूमना चाहते हैं और आपको कोई जगह समझ में नहीं आ रही हैं, तो कोई बात नहीं। आज हम आपके लिए कुछ ऐसी जगह लेकर आए हैं जो अपनी ख़ूबसूरती के लिए जाने जाते हैं। तो आइये जानते हैं दुनिया के सबसे रोमांटिक प्लेस के बारे में।

* इटली का शहर वेरोना

इटली एक ऐसी जगह है यो दिखने मे बहुत सुन्दर हैं और इस देश की गलियों में हर तरफ प्यार ही बहता हैं। कुछ लोगों का मानना है कि महान लेखक शेक्सपियर को अपनी कहानियों की प्रेरणा इटली के शहर वेरोना से ही मिलती थी। अगर आपकी अभी शादी हुई है तो आप चाहे तो इस जगह जा सकते है।

* फ्रांस का शहर पेरिस

पेरिस में यूं तो देखने के लिए कई जगह है जो आपकी छुट्टियों को यादगार बना सकते हैं। यहां आर्क द ट्रिम्फ और द एफिल टावर दोनों ही सबसे खूबसूरत और जानी मानी जगहों में से एक है जिसे देख कर आप अपनी यादों में बसा सकते हैं। इसके अलावा यहां लग्जमबर्ग गार्डन और जार्दिन द लग्जमबर्ग भी है जो कि अपनी खूबसूरती और रोमांस के लिए ही जाने जाते हैं।

* कनाडा का वैंकूवर

कनाडा जाने का सही समय वैसे स्प्रिंग का मौसम माना जाता हैं। इस मौसम में इस शहर की खूबसूरती देखते ही बनती हैं। इस शहर मे जब आप अपने पार्टनर के साथ उसके हाथों में हाथ डाल कर घुमेंगे तो आपको ये शहर और भी खूबसूरत लगने लगेगा।

* स्पेन का शहर अल्हाम्ब्रा

इस शहर को प्यार करने वालों के लिए सबसे अच्छी जगह माना जाता हैं। इस शहर में जा कर आप प्रकृति के काफी पास आ जाएंगे। इस शहर में हर तरफ अनेको जंगल है साथ ही यहां हर दिन अनेको पक्षी भी देखने को मिलेंगे। वैसे आपको बता दे कि इस शहर तक पहुंचने के लिए आपको मैलेगा एयरलाइंस से होकर जाना होगा। इतना ही नही आप जाएं तो बार्सिलोना और मैड्रिड से ट्रेन लेकर पूरे रास्ते में खूबसूरत वादियों का मजा लेते हुए भी जा सकते हैं।

* ब्रिटेन का शहर लंदन

ब्रिटेन के बारे में तो सभी ये जानते ही है कि यहां घुमने के लिए कई सारी जगहे हैं। इस शहर में आपको अनेको ऐसी चीजे देखने को मिलेगी जो आपने पहले कभी नही देखी होगी। अगर आप पूरे शहर को देखना चाहते है तो आप लंदन आई में जा सकते है जहां आप पूरे शहर की खूबसूरती को एक जगह बैठ कर ही देख सकते हैं।