बारिश के दिलखुश मौसम को और रोमांटिक बनाए इन जगहों पर घूमकर

बारिश के दिनों में अक्सर दिल जरा बेईमान हो जाता हैं और चाहता है कि इन रोमांटिक पलों को अपने पार्टनर के साथ बिताया जाए। इसमें कुछ गलत भी नहीं हैं, यहीं तो मौसम हैं जो रिश्ते में नजदीकियां लाता हैं और प्यार को बढाता हैं। लेकिन बस जरूरत होती है एक ऐसे माहौल की जहां इन रोमांटिक पलों का मजा ओर बढ़ जाए। इसलिए आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसी जगहों की जानकारी जहां घूमने का मजा आपके मानसून के दिनों को यादगार बना देगा। तो आइये जानते हैं उन जगहों के बारे में जो बारिश के मौसम में आपके रोमांस को ओर बढाए।

* कुर्ग, कर्नाटक

कर्नाटक का यह छोटा-सा हिल स्टेशन बारिश के मौसम में और भी खूबसूरत हो जाता है। आप अपने पार्टनर के साथ यहां सुंदर घाटियां, वॉटर फॉल, कॉफी-चाय के बागान, संतरे के बगीचे और नदियों का मजा ले सकते हैं।

* मुन्नार, केरल

मुन्नार में तीन नदियों- मुधिरापुझा, नल्लठन्नी और कुंडाली का अनोखा संगम देखने को मिलता है, जो मानसून में और ज्यादा खूबसूरत लगता है। खूबसूरत वादियों वाले इस हिल स्टेशन को 'साउथ का कश्मीर' भी कहा जाता है।

* वैली ऑफ फ्लॉवर्स, उत्तराखंड

हिमालय की इन वादियों में आपको फूल ही खूल देखने को मिलेंगे। आपको यह खूबसूरत मजारा उत्तराखंड की 'वैली ऑफ फ्लॉवर्स' में देखने को मिलेगा। यहां आप 400 से भी फूल देख सकते हैं, जो आपके मानसून सीजन को यादगार बना देंगे।

* कुन्नूर, तमिलनाडु

मानसून के मौसम में घूमने के लिए कुन्नूर भी बिल्कुल परफेक्ट है। यह हिल स्टेशन चाय के बगानों के लिए बहुत फेमस है। नीलगिरी की पहाड़ियों पर बसे इस हिल स्टेशन का मौसम हर समय सुहावना रहता हैं। इसी कारण इसे हनीमून डेस्टिनेशन भी कहा जाता है।