अपनेआप में बेहद डरावनी जगह है 'रॉकी आउटक्रॉप्स', एडवेंचर प्रेमियों के लिए जन्नत

आपने ऐसे कई लोगों को देखा होगा जिन्हें एडवेंचर करना बहुत पसंद होता हैं और वे अपने इस एडवेंचर के शौक के चलते ऐसे कई काम कर जाते हैं जो बहुत ही खतरनाक और दर्दनाक भी हो सकते हैं। जी हाँ, ऐसे कई एडवेंचर प्रेमी होते हैं जो एक ऐसी जगह की तलाश में होते हैं जहां वे खुलकर अपने शौक को पूरा कर सकें। तो ऐसे एडवेंचर प्रेमियों के लिए सबसे बेस्ट जगह हैं रॉकी आउटक्रॉप्स, जो अपनेआप में ही बेहद डरावनी हैं। इस जगह पर कई लोग स्टंट करने पहुँचते हैं। तो आइये जानते हैं एडवेंचर से भरी इस जगह के बारे में।

रॉकी आउटक्रॉप्स दुनिया का सबसे बड़ा प्लेग्राउंड है। जहां एडवेंचर पसंद करने वाले लोग ऊंची चेाटियों से छलांग लगाते हैं और कई फीट लंबी रस्सी पर छलांग लगाते नजर आते हैं। ईको और कॉटनटेल यहां की दो खतरनाक टॉवर्स हैं, जिन पर चढऩे में कम से कम पांच दिन लगते हैं और दो दिन हाईलाइन बनाने में, जिस पर चढ़कर स्टंट की प्रेकिटस की जाती है।

लोगों का मानना है कि इस प्लेग्राउंड में पांच ऊंची और मेन टॉवर्स है। सभी पर से छलांग लगाना लोगों के लिए बहुत मुश्किल है। यहां का सबसे पॉपुलर टॉवर एनसिएंट आर्ट है, जो 250 फीट ऊंची है। ये चोटी केवल दो फीट चौड़ी है। इन टॉवर्स के बीच में स्कैकिलनिंग भी की जाती है। जिसके लिए एक विशेष प्रकार की रस्सी को तीन अलग-अलग दिशाओं में कसा जाता है। जिस पर तीन लोग एक ही दिशा में एक ही रस्सी पर स्कैकिलनिंग करते हैं।