बना रहे हैं सर्दियों में घूमने का प्लान, इन 4 जगहों पर कर सकेंगे अच्छे से एंजॉय

घूमना-फिरना सभी को पसंद आता हैं, बस जरूरत होती हैं सभी समय की। ऐसे में सर्दियों का समय घूमने के लिए बहुत बेहतरीन रहता हैं, ना गर्मी और पसीने की फिक्र और ना ही बरसात में गीले होने का डर। इसी के साथ घूमने का पूरा मजा लेने के लिए जगह का चुनाव भी बहुत महत्व रखता हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसी जगहों की जानकारी लेकर आए हैं जो सर्दियों के दिनों में घूमने का बेहतरीन मजा देते हैं। तो आइये जानते हैं इन जगहों के बारे में।

कश्मीर

कहा जाता है कि कश्मीर धरती पर स्वर्ग है। कश्मीर (Kashmir) में गुलमर्ग, पटनीटॉप, सोनमर्ग, पहलगाम और डल झील सैलानियों के आकर्षण के प्रमुख केंद्र हैं। यहां की हाउस बोट भी काफी पसंद की जाती हैं। सेब से लदे हुए बगान भी लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचते हैं।

पुडुचेरी

अगर आप भारत में रहते हुए ही फ्रांस की सैर करना चाहते हैं तो आपको सर्दियों में पुडुचेरी (Puducherry) का रुख करना चाहिए। यहां पर कई फ्रांसीसी उपनिवेश बसे हुए हैं। दिसंबर के मौसम में यहां का मौसम वाकई काफी प्यारा होता है। आप यहां पर अपना न्यू इयर भी मना सकते हैं।

केरल

केरल में प्रकृति ने सौंदर्य दिल खोलकर खूबसूरती लुटाई है। यहां के पश्चिमी घाट और बांध इसकी खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं। हरियाली तो केरल (Kreala) में है ही। अगर आप यहां जाएं तो कोवलम और वर्कला बीच और अल्लेपी बांध घूमना न भूलें। यहां पर मसालों के भी कई बागान हैं जो देखने में काफी सुंदर हैं। मुन्नार के चाय के बागान भी मन मोह लेते हैं।

राजस्थान

राजस्थान (Rajasthan) को रजवाड़े और राजा महाराजाओं की भूमि कहना गलत नहीं होगा। यहां पर आपको कई पारंपरिक और सांस्कृतिक और ऐतिहासिक चीजें एक साथ देखने को मिलेंगी। यहां का भानगढ़ किला डरावनी जगहों से से एक है।