सर्दियों में बना रहे हैं घूमने जाने का प्लान, रखें इन बातों का खास ख्याल

साल का आखिरी महीना दिसंबर जारी हैं और सर्दियों ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया हैं। ऐसे में इन दिनों में लोगों को ठंड के चलते बिस्तर से भी बाहर निकलने में आलस आता हैं। लेकिन बात जब घूमने जाने की हो, तो लोग आलस छोड़कर बस निकल पड़ते हैं। कुछ दिनों बाद क्रिसमस और फिर नया साल सेलिब्रेट किया जाएगा। इन दिनों को सेलिब्रेट करने के लिए भी लोग इन दिनों में अपनी ट्रिप की प्लानिंग करते हैं। सर्दियों के मौसम में धूप और पसीने की फिक्र किए बिना आप सफर को खुलकर एन्जॉय कर सकते हैं। ठंड के मौसम में सफर करना बहुत ही चुनौती भरा काम है और यहां बरती गई लापरवाही आपका ट्रिप बर्बाद कर सकती हैं। ऐसे में आज हम आपको कुछ बातें ऐसी बताने जा रहे हैं जिनपर सर्दियों में घूमने निकलने से पहले ध्यान देने की जरूरत हैं।


भौगोलिक स्थिति के बारे में मालूम करें

ठंड में मौसम में सफ़र का बेहतरीन लुत्फ़ उठाने के लिए सबसे पहले उस जगह की भौगोलिक स्थिति और मौसम के बारे में ज़रूर जानकारी हासिल करें जहां आप घूमने जा रहे हैं। अगर आप भौगोलिक और मौसम के बारे में जानकारी रखते हैं तो आप कई मुसीबतों से पहले ही बच सकते हैं। अगर आप बच्चों के साथ ट्रेवल कर रहे हैं तो फिर आपको मौसम की जानकारी ज़रूर रखना चाहिए।

विंटर के कपड़े पैक करें

विंटर में घूमने के लिए किसी भी सामान को पैक करने की सबसे पहले जरूरत है तो वो है सर्दियों के कपड़े। अगर आप सर्दियों में बर्फ़बारी का मज़ा उठाने के लिए पहाड़ों में घूमने निकल रहे हैं तो फिर अपने ट्रैवेल सूटकेस में दास्ताने, ऊनी कपड़े, बूट्स, कंबल, कोट, स्वेटर और शॉल जैसी जरूरी चीजें रखें। इस बात का ध्यान जरूर रखें कि यात्रा के दौरान अनावश्यक चीजें लेने से बचें, ताकि बैग भारी न हो। कोशिश करें कि अच्छी क्वालिटी के पतले जैकेट और कंबल साथ लें। सर्दियों के मौसम में सर्दी-जुकाम होना आम है। यात्रा के दौरान अपने बैग में सर्दी-जुकाम, एलर्जी, बुखार, फ्लू से बचाव के लिए दवाएं जरूर रखें।

असरदार हों जूते

सफर के लिए जूते पैक करते वक्त जगह, दूरी व तापमान को जरूर ध्यान में रखें। जूते ऐसे होने चाहिए, जिन पर मौसम का कोई प्रभाव न पड़े। दूसरा, हमेशा गहरे रंगों का जूता सफर के लिए पैक करें ताकि उस पर धूल-मिट्टी आदि कम नजर आए। अगर आप पहाड़ी इलाके में घूमने के लिए जा रही हैं तो सुरक्षा के लिहाज से लेस यानी फीते वाला जूता लेना बेहतर होता है। इन जूतों में पैर बंधे रहते हैं इसलिए पकड़ अच्छी होती है। यदि आप बर्फीले इलाके में जा रही हैं तो लंबे जूते और गर्म जुराबें साथ ले जाना न भूलें। ध्यान रहे, जूते जितने हल्के व आरामदायक होंगे, उतनी ही अच्छी क्वालिटी के होंगे।

दस्ताने हैं बहुत जरूरी

ठंड के मौसम में अपने हाथों को भी ठंडी हवाओं से बचाना बहुत जरूरी हो जाता है। अगर हाथ ठंडे हों तो कोई भी काम करना बहुत मुश्किल हो जाता है। आजकल ऊनी दस्तानों का फैशन तो लगभग खत्म हो गया है, लेकिन बाजार में हल्के, बेहद गर्म व वॉटर प्रूफ दस्तानों के ढेरों विकल्प उपलब्ध हैं। पतले होने के कारण ये दस्ताने बैग में कम जगह लेंगे और इन्हें पहनकर आप फोन व कैमरे का इस्तेमाल आराम से कर पाएंगी। इनकी पकड़ सही रहती है।

होटल पहले ही बुक करें

गर्मी के मौसम में आप किसी भी स्थान पर आसानी से ठहर सकते हैं, लेकिन सर्दियों में नहीं। ऐसे में जिस जगह आप घूमने का प्लानिंग बना रहे हैं उस जगह पहुंचकर होटल तलाशने की गलती न करें। इसलिए जिस स्थान पर घूमने निकल रहे हैं वहां टूर व ट्रेवल कंपनी की मदद से या ऑनलाइन के माध्यम से पहले ही होटल बुक कर लें। होटल बुक करते समय सभी सुविधाओं पर भी ध्यान ज़रूर दें।

दवाइयां साथ रखें

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई परेशानी है तो उससे संबंधित सभी दवाइयां पहले से रख लें। अगर किसी नई जगह जाने पर आपात चिकित्सा स्थिति आ जाती है तो आपके पास आकस्मिकता को कवर करने के लिए प्राथमिक उपचार के लिए कुछ दवाइयां होनी चाहिए। विशेषकर अगर आप बच्चों के साथ ट्रेवल कर रहे है तो तो कुछ जरुरी दवाइयां अपने साथ रखें। बच्चों को दूसरी जगह जाने से सर्दी-जुकाम एकदम होते हैं। इससे बचने के लिए आप जरूरी दवाइयां अपने साथ रखें। इसके अलावा सफर के लिए थर्मो फ्लास्क में गर्म पानी, चाय या कॉफी रखना न भूलें। साथ ही आंखों की सुरक्षा के लिए बैग में पोलराइज्ड सनग्लास कैरी करें। वहीं सर्दियों मे ज्यादा सामान लेकर सफर करने से बचें।