गर्मी में अपनी पत्नी के मूड को करे तरोताजा, संग घूम आए भारत की इन जगहों पर

भारत का ज्यादातर हिस्सा इस समय भीषण गर्मी की मार झेल रहा है। ऐसे में लोग पहाड़ों और हिल स्टेशनों पर जाना पसंद करते हैं। ऐसे में अगर आप भी अपनी पत्नी के साथ किसी ठंडी जगह पर जाने का प्रोग्राम बना रहे है तो हम आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बता रहे है जहां आप गर्मियों में ठंड का मजा ले सकते है...

श्रीनगर, जम्मू और कश्मीर

श्रीनगर बेहद ही खूबसूरत टूरिस्ट प्लेस है। श्रीनगर को प्राकृतिक उद्यानों, खूबसूरत झीलों और हस्तशिल्प के लिए जाना जाता है। बर्फ से ढका श्रीनगर सर्दियों में बेहद ही खूबसूरत और गर्मियों में बेहद हरा-भरा दिखता है। यह जगह हर मायने में स्वर्ग है। गर्मियों के दौरान आप श्रीनगर में शिकारा सवारी और घुड़सवारी का भी आनंद उठा सकते हैं।

शिमला, हिमाचल प्रदेश

शिमला उत्तर भारत के सबसे लोकप्रिय हिल स्टेशन में से एक है जो हिमाचल प्रदेश की राजधानी है। 2200 मीटर की ऊंचाई पर स्थित अपने मॉल रोड, रिज, टॉय ट्रेन और औपनिवेशिक वास्तुकला, के लिए पूरे देश में जाना जाता है। शिमला देश के सबसे खूबसूरत पर्यटन स्थलों में से एक है जो हनीमूनर्स के लिए काफी प्रसिद्ध है। अगर आप शिमला हिल्स स्टेशन घूमने के लिए आ रहे हैं तो आपको इस शहर में मॉल रोड, रिज, इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस स्टडीज और जाखू मंदिर जरुर घूमने के लिए जाना चाहिए। कालका से शिमला के लिए चलने वाली टॉय ट्रेन यहां की कई खूबसूरत पहाड़ियों और घाटियों से होकर गुजरती है, जिसमें यात्रा करना आपके लिए बेहद यादगार साबित हो सकता है। यहां आप जाखू हिल्स, नालदेहरा पीक, द स्कैंडल प्वाइंट जैसी जगहों पर घूम सकते हैं, होटल में आराम करके शहर की सुंदरता का आनंद ले सकते हैं।

माउंट आबू, राजस्थान

राजस्थान का एक मात्र हिल स्टेशन और राजस्थान का शिमला कहा जाने वाला माउंट अबू बेहद पसंदीदा पर्यटन स्थल है जो जमीन से लगभग 1220 मीटर की ऊंचाई पर बसा हुआ है। पिछले दशको में यह हिल स्टेशन गर्मियों और हनीमून के लिए फेमस टूरिस्ट स्पॉट के रूप में उभरा है। प्रकिर्तिक सौन्दर्य से भरपूर इस हिल स्टेशन में बहुत से हरे भरे जंगल, झरने और झीले हैं साथ ही माउंट अबू कई धार्मिक स्थलों के लिए भी प्रसिद्ध है तथा एक प्रमुख तीर्थ स्थल है। यह हिल स्टेशन सड़कों और ट्रेनों के माध्यम से प्रमुख शहरों से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है, तो आप आराम से इस जगह तक आसानी से पहुंच सकते हैं।

औली, उत्तराखंड

औली उत्तराखंड के हिमालयी पहाड़ों में चमोली जिले में है। यह शानदार डेस्टिनेशन सर्दियों में ही नहीं गर्मियों में भी बेहद खूबसूरत लगता है। गर्मी के महीनों में यहां लोग कुछ समय के लिए ठंड का अहसास लेने आते हैं। औली हिमालय पर्वत श्रृंखला का एक लोकप्रिय हिल स्टेशन है जो 8वीं शताब्दी ईस्वी पूर्व का है। औली सबसे अच्छे उत्तराखंड के पर्यटन स्थल में से एक है। आप गढ़वाल हिमालय की पहाड़ियों में कई ट्रेक के लिए जा सकते हैं और बर्फ से ढके पहाड़ों के मंत्रमुग्ध कर देने वाले दृश्यों का आनंद ले सकते हैं।

ऊटी, तमिलनाडु

ऊटी, नीलगिरि पहाड़ियों में बसा एक सुरम्य हिल स्टेशन, अपनी असली प्राकृतिक सुंदरता के लिए प्रसिद्ध है। अगर आप एक प्राइवेट और शांति वाली जगह पर जाना चाहते हैं, तो एक बार पार्टनर के साथ ऊटी का रुख जरुर करें। हरियाली और सुहावने मौसम से लदी इस रिजॉर्ट टाउन को 'हिल स्टेशनों की रानी' कहा जाता है। आश्चर्यजनक नज़ारों, विशाल चाय के बागानों और शांत झीलों से लेकर झरने और भव्य बगीचों तक, यहां एक्सप्लोर करने और अनुभव करने के लिए बहुत कुछ है।

दार्जिलिंग, पश्चिम बंगाल

समुद्र तल से 2134 मीटर की ऊँचाई पर स्थित दार्जिलिंग पश्चिम बंगाल राज्य के उत्तर में पूर्वी हिमालय की तलहटी में स्थित एक खुबसूरत हिल्स स्टेशन है। दार्जिलिंग विभिन्न बौद्ध मठों और हिमालय की आकर्षित चोटियों से घिरा हुआ है। यहां की वादियां बेहद मनमोहक हैं और यह एक हिल स्टेशन के रूप में दुनिया भर में प्रसिद्ध है। दार्जिलिंग सिर्फ चाय के कारण विश्वभर में प्रसिद्ध नहीं है बल्कि अपनी सुंदरता के कारण भी यह शहर पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है।