कम बजट की डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए बेस्ट है ये 5 लोकेशन, करें अपनी शादी का प्लान

शादियों का सीजन चल रहा हैं और इसके चलते सभी इसकी तैयारियों में लगे हुए हैं। हर व्यक्ति अपनी शादी को यादगार और स्पेशल बनाना चाहता हैं और इसके लिए वह कई तरीकों की मदद लेता हैं। आजकल शादी को स्पेशल बनाने के लिए डेस्टिनेशन वेडिंग का आयोजन किया जाता हैं। आज हम आपके लिए देश की कुछ ऐसी जगहों की जानकारी लेकर आए हैं जो डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए बहुत पसंद की जा रही है और कम बजट में हो जाती हैं। तो आइये जानते है देश की इन कम बजट की डेस्टिनेशन वेडिंग लोकेशन के बारे में।

पहाड़ों और हरियाली के बीच उत्तराखंड में डेस्टिनेशन वेडिंग

उत्तराखंड में भी नैनीताल, मसूरी, मनाली, शिमला, देहरादून जैसी कई जगहें हैं जहां मेहमानों को शादी ही नहीं जगह भी याद रहेगी। यहां लो बजट से लेकर हाई-फाई हर तरह के होटल्स अवेलेबल हैं जिसे आप अपने कम्फर्ट और जरूरत के हिसाब से चुन सकते हैं।

रोमांटिक और ब्युटीफुल कौम्बीनेशन है केरल

किसी रोमांटिक और खूबसूरत जगह जाकर अपनी शादी को यादगार बनाने की सोच रहे हैं तो केरल से बेहतरीन और कौन सी दूसरी जगह हो सकती है। यहां मुन्नार, कोव्वलम बीच जैसी कई जगहें हैं जहां आपको हरियाली से लेकर सागर किनारे तक का नज़ारा देखने को मिलेगा। जिनमें से आप परफेक्ट डेस्टिनेशन चुन सकते हैं।

डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए बेहतरीन प्लेस है ऋषिकेश

लोकेशन ही नहीं बजट के हिसाब से भी डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए ऋषिकेश बहुत ही बेहतरीन जगह है। चारों तरफ फैली हरियाली, गंगा का बहता पानी और ऊंचे-ऊंचे पहाड़ आपकी वेडिंग फोटोज़ को शानदार बनाएंगे। साथ ही यहां कई सारे होटल भी हैं जहां वेडिंग के लिए आकर्षक औफर्स भी मिलते हैं। अगर आप भी कम बजट में अपनी वेडिंग सेलिब्रेट करना चाहते हैं तो कई सारे आश्रम भी इसके लिए अवेलेबल हैं। जहां 5 हो या 50 गेस्ट के खातिरदारी में किसी तरह की कोई कमी देखने को नहीं मिलेगी।

गंगा किनारे वाराणसी में हो डेस्टिनेशन वेडिंग

डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए वाराणसी भी बहुत अच्छी जगह है, जहां गंगा किनारे मंत्रोच्चार के साथ शुभ विवाह के आयोजन की प्लानिंग बेस्ट रहेगी। बजट के लिहाज से वाराणसी भी अच्छी जगह है। रहने से लेकर खाना-पीना हर एक चीज़ बहुत सस्ते में अवेलेबल है।

औफ-बीट डेस्टिनेशन्स में से एक है शेखावती

राजस्थान के खूबसूरत और ऑफ-बीट डेस्टिनेशन्स में से एक है शेखावती। यहां उदयपुर और जोधपुर जितना बजट खर्च नहीं करना पड़ता। लेकिन फिर भी सेलिब्रेशन रौयल तरीके से होता है। शेखावती में हवेली में आप शादी का फील ले सकते हैं। ये यहां के सबसे पौपुलर वेडिंग डेस्टिनेशन्स में से एक है।