5 हजार के कम बजट में इन जगहों पर प्लान करें वीकेंड ट्रिप, उठाए घूमने का आनंद

गर्मियों के इन दिनों में मन होता हैं कि घूमने के लिए ऐसी जगह जाया जाए जहां प्राकृतिक ठंडक मिले और वहां के प्राकृतिक नजारे मन को सुकून और शांति प्रदान करें। इसके लिए आप वीकेंड का चयन कर सकते हैं और ऐसी जगह जा सकते हैं जहां कम बजट में भी घूमने का पूरा मजा लिया जा सकें। ऐसे में आज इस कड़ी में हम आपके लिए कुछ ऐसी जगहों की जानकारी लेकर आए हैं जहां आप 5 हजार के कम बजट में भी घूमने का आनंद उठाते हुए अपनी वीकेंड ट्रिप को यादगार बना सकते हैं। ये जगहें सस्ते में आपको भारत भ्रमण करवाएगी।म तो आइये जानते हैं इन जगहों के बारे में...

मसूरी

अगर कम समय और कम बजट में किसी अच्छी जगह घूमकर आना चाहते हैं तो मसूरी भी एक अच्छा विकल्प हो सकता है। ये जगह देहरदून से करीब 34 किलोमीटर आगे है। यहां ठहरने के लिए आपको 700-800 रुपये में आराम से होटल मिल जाएगा। 5000 रुपये खर्च कर आप यहां कैम्प्टी फॉल, कनातल और धनौल्टी जैसी शानदार जगहें घूम सकते हैं। गर्मियों में भी मसूरी का मौसम बहुत शानदार रहता है।

नीमराना

नीमराना राजस्थान के अलवर जिले का एक प्राचीन शहर है। अगर आप ऐतिहासिक इमारतों और सांस्कृतिक धरोहरों को देखने के शौकीन हैं तो ये जगह आपके लिए बिल्कुल सही है। दिल्ली से ये जगह करीब 122 किलोमीटर दूर है। आप बस, कार या ट्रेन के जरिए भी नीमराना पहुंच सकते हैं। मार्च से सितंबर के बीच घूमने के लिए ये जगह बहुत अच्छी है।

कसोल

वादियों से प्यार है तो हिमाचल प्रदेश घूमने के लिए खूबसूरत राज्य है। हिमाचल का कसोल घूमने के लिए बेस्ट है। यहां पार्वती घाटी स्थित है। कसोल कुल्लू से मात्र 40 किमी की दूरी पर है। कसोल एडवेंचर प्रेमियों के लिए बेस्ट जगह है। दिल्ली से कसौल के लिए वोल्वो बस जाती है, जिसका टिकट करीब 1000 रुपये तक होता है। यहां 500 रुपये से होटल में कमरे मिल जाते हैं। अपने बजट के मुताबिक होटल रूम बुक कर लें। कम बजट के रेस्तरां भी मिल जाएंगे।

लैंड्सडाउन

लैंड्सडाउन उत्तराखंड का एक खूबसूरत हिलस्टेशन है। ये जगह उन लोगों के लिए एकदम परफेक्ट है जो शहरों की भीड़ से दूर अपनों के साथ सुकून के कुछ पल बिताना चाहते हैं। इस शानदार हिल स्टेशन से केदारनाथ और चौकंभा के ऊंचे पर्वतों का नजारा भी दिखता है। आप सिर्फ 5000 रुपये में यहां कैंपिंग और ट्रेकिंग का लुत्फ उठा सकते हैं। भारतीय सेना की गढ़वाल राइफल रेजिमेंट भी यहां है। दिल्ली से लैंसडाउन 250 किलोमीटर की दूरी पर है। यहां अच्छे होटल मे रूम 700 से 800 रुपये में मिल जाएंगे।

पचमढ़ी, मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले में पचमढ़ी हिल स्टेशन स्थित है। इस हिल स्टेशन की यात्रा भी पांच हजार रुपये के अंदर की जा सकती है। पचमढ़ी बायोस्फीयर रिजर्व का एक हिस्सा है। पचमढ़ी हिल स्टेशन पर ऐतिहासिक स्मारक हैं। घूमने के लिए झरने, प्राकृतिक क्षेत्र, गुफा, जंगल और कई घूमने लायक जगहें हैं। यहां 500 रुपये तक आपको एक रात के हिसाब से कमरा मिल जाएगा। खाना भी बजट में मिल सकता है। पचमढ़ी में घूमने के लिए अगर आप जिप्सी किराए पर लेते हैं तो 1200 तक में आपको रेंट पर जिप्सी मिल जाएगी।

ऋषिकेश

योगा कैपिटल ऋषिकेश दिल्ली-एनसीआर में रहने वालों के लिए सबसे अच्छी जगह मानी जाती है। शांत वातावरण और प्रकृति से प्यार करने वालों के लिए ऋषिकेश हमेशा से उनकी पहली पसंद रहता है। ऋषिकेश में आप 1500-1600 रुपये में आराम से कैंपिंग कर सकते हैं जिसमें ब्रेकफास्ट और डिनर की भी सुविधा होती है। आप केवल 5000 में यहां जिप लाइन, बंजी जंपिंग, कैंपिंग और रिवर राफ्टिंग जैसी एक्टविटीज के लिए जा सकते हैं।

तवांग,अरुणाचल प्रदेश

5000 रुपये से कम के बजट में घूमने के लिए तवांग भी बेस्ट डेस्टिनेशन है। अरुणाचल प्रदेश में स्थित इस जगह पर कई सुंदर मठ हैं। दरअसल, दलाई लामा का जन्म यहां हुआ था। इसीलिए तवांग आध्यात्मिकता से जुड़ा एक प्राकृतिक सुंदरता को दर्शाता पर्यटन स्थल हैं। यहां आप सुंदर आर्किड अभयारण्य और टिपी ऑर्किड अभयारण्य घूम सकते हैं। दिल्ली से तवांग के लिए ट्रेन मिल जाएगी। सस्ते होटल रूम और अच्छा खाना यहां बजट में मिल जाएगा।

नारकंडा

हिमाचल प्रदेश का नारकंडा भी टूरिस्ट की बकेट लिस्ट में शामिल एक लाजवाब डेस्टिनेशन है। दिल्ली से नारकंडा की दूरी करीब 419 किलोमीटर है, जहां जाने में आपको करीब 8 घंटे का वक्त लगेगा। जनवरी से दिसंबर तक आप किसी भी वक्त यहां जा सकते हैं। नारकंडा में आप सिर्फ 5000 रुपये खर्च कर हातू माता मंदिर, स्टोक्स फार्म और महामाया मंदिर देखने जा सकते हैं।